No takers for Pakistan`s `false-flag` allegation on Pahalgam attack at UNSC session, tough questions posed Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/yeTnmGZ2SF">pic.twitter.com/yeTnmGZ2SF
Story | https://t.co/mzJPTgiFeLhttps://t.co/mzJPTgiFeL">https://t.co/mzJPTgiFeL
href="#UNSC">https://twitter.com/hashtag/UNSC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UNSC
#Pahalgam">https://twitter.com/hashtag/Pahalgam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Pahalgam
#Pakistan">https://twitter.com/hashtag/Pakistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Pakistan
pic.twitter.com/yeTnmGZ2SF
— ANI Digital (@ani_digital) May">https://twitter.com/ani_digital/status/1919604522608935220?ref_src=twsrc%5Etfw">May
6, 2025
जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान मदद मांगने गया था, लेकिन सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान को लताड़ दिया, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले पर जवाबदेही तय करने को कहा. यूएनएससी की बैठक में पाकिस्तान से पूछा गया कि पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर ए तैयबा का हाथ है या नहीं. पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत पहलगाम आतंकी हमले की आड़ में उस पर हमला करना चाहता है. लेकिन सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान का तर्क खारिज करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. जवाबदेही तय करने को कहा. यहां तक कि कुछ सदस्यों ने खासकर सवाल उठाया कि पहलगाम में पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर निशाना बनाया गया. एक बात और कि पाकिस्तान ने हाल ही में जो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस पर भी नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान की कोशिश कर रहा था कि यह मामलाको सुरक्षा परिषद में उठाकर इसका अंतरराष्ट्रीयकरण किया जाये. भारत पर प्रेसर बिल्ड किया जाये कि वह सैन्य कार्रवाई न करे, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. बता दे कि पाकिस्तान वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर स्थायी सदस्य है. जबकि भारत अभी सुरक्षा परिषद का हिस्सा नहीं है. पाकिस्तान का सोचना था कि वह भारत की गैरमौजूदगी में सुरक्षा परिषद में अपना एजेंडा चलाने में कामयाब हो जायेगा, क्योंकि भारत यूएनएससी का हिस्सा नहीं है, इसलिए जवाब नहीं दे पायेगी. लेकिन भारत की गैरमौजूदगी में भी पाकिस्तान का एजेंडा नहीं चला. इसे भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/kharge-wrote-a-letter-to-the-pm-demanding-dialogue-with-all-parties-on-caste-census/">खड़गेUN Security Council members raised tough questions for Pakistan at its informal session today. They refused to accept the “false flag” narrative and asked whether LeT was likely to be involved. There was broad condemnation of the terrorist attack and recognition of the need for… pic.twitter.com/3voUps65PR
">https://t.co/3voUps65PR">pic.twitter.com/3voUps65PR
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1919603387328340406?ref_src=twsrc%5Etfw">May
6, 2025
ने PM को लिखा पत्र, जाति जनगणना पर सभी दलों से संवाद की मांग
Leave a Comment