Search

बेमौसम बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव, राहगीरों और दुकानदारों की बढ़ी परेशानी

Ranchi :  राजधानी रांची में बेमौसम बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है. इसकी वजह से राहगीरों और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव होने से राहगीरों को पैदल चलने में मुश्किलें हो रही है. यही हाल रांची के बहुबाजार स्थित कर्बला चौक का भी है. यहां बारिश होने से नगर निगम द्वारा बनायी गयीं नालियां भर गयी हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है.   वहीं काली मंदिर और विक्रांत चौक से भी पानी बहकर आ रहा है, जिससे कर्बला चौक पर जलजमाव हो गया है. इससे फुटपाथ पर फल, जूते-चप्पल, चाय दुकानदारों, राहगीरों सहित अन्य लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित सफाई नहीं होने से नालियां भर गयी हैं और पानी सड़कों पर बह रहा है.  यदि समय पर नाली की सफाई का काम नहीं किया गया, तो जलभराव की स्थिति और गंभीर हो सकती है. शहरवासियों ने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी दैनिक दिनचर्या को सुचारू रखा जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp