Search

उंटारी रोड : भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने विधायक को लिखा पत्र, मनरेगा एई पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की

  • भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक को लिखा पत्र
  •  उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा सहायक अभियंता का तबादला और विभागीय कार्रवाई करने की मांग
Untari Road (Palamu) :   उंटारी रोड भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा सिंह ने पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिखा है. रेखा सिंह ने पत्र लिखकर विधायक से उंटारी रोड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत मनरेगा सहायक अभियंता योगेंद्र मंडल का तबादला करने और विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है. रेखा सिंह ने पत्र में जिक्र किया है कि मनरेगा योजना के सहायक अभियंता द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही उनके कारनामों से उंटारी की जनता एवं लाभुक त्रस्त है. मनरेगा कार्य के लिए वो लाभुकों से मोटी रकम की मांग करते हैं. बिना पैसा लिये किसी योजना को स्वीकृत नहीं करते हैं. इससे केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा रोजगार देने वाली महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे फूलो झानो, डोभा निर्माण, कूप निर्माण योजना प्रभावित हो रही है. ऐसे में गरीब किसान व लाभुक इन सभी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/cdf19164-82d9-4d90-9c40-f4a1815065c4.jpeg"

alt="" width="960" height="1280" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp