Search

कोरोना से अछूता : आदित्यपुर के बन्तानगर की आबादी दो हजार लेकिन दो साल में एक भी संक्रमित नहीं

Sanjiv Mehta Adityapur : गम्हरिया प्रखंड के आरआईटी थाना क्षेत्र में खरकई नदी के किनारे बन्तानगर गांव है. गांव में करीब 275 घर हैं. इसकी आबादी लगभग दो हजार है, लेकिन दो साल में एक भी महिला, पुरुष या बच्चे कोरोना संक्रमित नहीं हुए. यहां मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं, लेकिन जागरूक हैं. तीसरी लहर में भी अब तक सब कुछ सामान्य है. सामान्य बुखार लोगों को हुआ है. इसके लिए दवा ले रहे हैं. गांव की आधी महिलाएं भी दिहाड़ी मजदूरी करती हैं. वर्तमान में गांव में कुछ लोग सर्दी, खांसी, बुखार से जरूर पीड़ित हुए लेकिन कोरोना जांच में निगेटिव मिला है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-distribution-of-chief-ministers-corona-relief-kit-started-in-home-isolated-patients/">बोकारो

: होम आइसोलेट मरीजों में मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट का  वितरण शुरू
गांव के युवा समाजसेवी 32 वर्षीय राकेश कुमार सिंह बताते हैं कि वे खुद एक सप्ताह वायरल से पीड़ित रहे. कोरोना जांच के लिए वे गम्हरिया सीएचसी गए जहां उनका सैंपल लेकर जांच किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं गांव के अन्य युवक 24 वर्षीय राजीव प्रसाद कहते हैं कि इस बार वे एक सप्ताह पूर्व सर्दी बुखार से पीड़ित हुए थे. तुरंत पार्षद की सलाह पर गम्हरिया जाकर सीएचसी में कोरोना की जांच कराई. इनकी भी रिपोर्ट दूसरे दिन निगेटिव आई है. गांव में लगभग सभी को कोरोना का दोनों टीका लग चुका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp