UP : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा बाराबंकी के लोनी कटरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ है. जहां दो बसों की टक्कर हो गयी है. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल हो गये है. यह हादसा सोमवार सुबह हुई है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पढ़ें – शर्मसार: बोकारो में 3 माह तक नाबालिग से दुष्कर्म, जान बचाकर पुलिस से लगायी गुहार
इसे भी पढ़ें – चांडिल के शिवालय : ईचागढ़ का रहस्यमयी चतुर्मुखी शिव मंदिर जहां का शिवलिंग अंग्रेज भी नहीं उठा पाए
दिल्ली से बिहार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त
बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों में टक्कर हो गई.एक डबल डेकर बस को दूसरी डबल डेकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी.जिसमें 8 यात्रियों की मौत हुई है. जबकि कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये है. घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. बता दें कि दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकतर प्राइवेट डबल डेकर बसें यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही जाती हैं. शुक्रवार को भी कई बसें जा रही थी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आगे वाली बस रुकी तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें – रांची: “जीवन जीने की कला के साथ-साथ मृत्यु का विज्ञान है विहंगम योग”
यह हादसा सुबह करीब 4 बजे की बतायी जा रही
बस में सवार एक यात्री का कहना है कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ है, हम लोग उस समय सो रहे थे, तभी तेज टक्कर के बाद आंखे खुली. हमारे बस के ड्राइवर ने दूसरे बस में टक्कर मार दी थी.
इसे भी पढ़ें – रांची यूनिवर्सिटी में 80 के दशक में ही हुई थी TRL की स्थापनाः कुलपति