Search

यूपी विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी ने 40 सांसदों को  नाश्ते पर बुलाया, 2017 दोहराने की मशक्कत

 NewDelhi :  2022 साल की शुरुआत में उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. सपा-बसपा-भाजपा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. बता दें कि 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शुभारंभ किया. 16 को अयोध्या में भाजपा शासित राज्यों के CM भाजपा अध्यक्ष नड्डा के साथ जुटे. अब खबर आयी है कि पीएम मोदी यूपी के भाजपा सांसदों से आज मुलाकात कर रहे हैं.

अलग अलग राज्यों के सांसदों के साथ पीएम मोदी की  चौथी मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के लगभग 40  सांसदों को नाश्ते पर बुलाया है. मोदी और सांसदों की मुलाकात पीएम के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आज शुक्रवार सुबह हुई .  समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी  ने उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों को आमंत्रित किया था.  अलग अलग राज्यों के सांसदों के साथ पीएम मोदी की यह चौथी मुलाकात है. इससे पहले पूर्वोत्तर, दक्षिणी राज्यों और मध्यप्रदेश के सांसदों से पीएम मिल चुके हैं. इसे भी पढ़ें : बैंककर्मियों">https://lagatar.in/bank-workers-strike-continues-for-the-second-day-affecting-banking-operations-worth-19-thousand-crores-39-lakh-checks-stuck/">बैंककर्मियों

की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज पर असर, 39 लाख चेक अटके

संसदीय क्षेत्रों के बारे में फिडबैक लेंगे

आज नाश्ते पर होने वाली मुलाकात में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी मौजूदगी की बात कही गयी. संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मेघवाल और पी मुरलीधरन के भी मौजूद रहने की बात सामने आयी है. वैसे इस बैठक का कोई औपचारिक एजेंडा तय नहीं किया गया था, लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने अपने सांसदों के साथ हुई बैठक में उनके संसदीय क्षेत्रों के बारे में फिडबैक लिया. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/prashant-kishors-u-turn-said-rahul-gandhi-can-become-pm-bjp-can-bring-more-seats-in-up-than-2017/">

 प्रशांत किशोर का यू टर्न, बोले, राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम, यूपी में भाजपा 2017 के मुकाबले अधिक सीटें ला सकती है

सदन में रहना सबकी जिम्मेदारी है

याद करें कि संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को सदन में मौजूद रहने और लोगों के हित में काम करने का सुझाव दिया था. पीएम ने कहा था कि हर बार यह बोलना ठीक नहीं रहता, लेकिन सदन में रहना सबकी जिम्मेदारी है. अगर बच्चों को भी बार बार टोका जाये तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है. इसलिए अपने आप में परिवर्तन लाइए वरना परिवर्तन वैसे भी आ जाता है. इसे भी पढ़ें :  कितना">https://lagatar.in/when-rape-is-bound-to-happen-have-fun-congress-leader-ramesh-kumar-made-a-shameful-statement-in-the-assembly/">कितना

नीचे गिरेंगे… जब रेप होना ही है, तो मजे लो, कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने विधानसभा में दिया शर्मनाक बयान

भाजपा 312 सीट हासिल कर सत्ता पर काबिज हुई थी

2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसदों के साथ पीएम मोदी की बैठक काफी महत्वपूर्ण करार दी जा रही है.  जानकारों का कहना है कि भाजपा आगामी चुनाव के लिए एड़ी चोटी का जोर तो लगा रही है, मगर प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी काफी कड़ी चुनौती दे रही है. 2017 की बात करें तो पिछले बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा 312 सीट हासिल कर राज्य की सत्ता पर काबिज हुई थी. समाजवादी पार्टी को सिर्फ 47 सीटें मिली थी.  भाजपा इस बार फिर 2017 दोहराना चाहती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp