Search

UP ATS ने ISI एजेंट को मेरठ से धर दबोचा, रूस की इंडियन एंबेसी से भेजता था सेना की गोपनीय जानकारियां

Lucknow :   उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने पाकिस्तान आईएसआई के लिए काम करने वाले एजेंट सत्येंद्र सिवाल को मेरठ से गिरफ्तार किया है. उप्र के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के अनुसार, एटीएस को जानकारी मिली थी कि रूस की राजधानी मास्को में स्थित भारतीय दूतावास में इंडियन बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट (IBSA) के पद पर तैनात सत्येंद्र आईएसआई के संपर्क में था. वह भारत के रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों से जुड़ी अहम और गोपनीय जानकारी ISI को भेज रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिवाल को मेरठ के एटीएस फील्ड यूनिट में बुलाया गया और पूछताछ की गयी. इस दौरान वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और अपना अपराध कबूल कर लिया. जिसके बाद एटीएस थाना, लखनऊ में सतेन्‍द्र सिवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सतेन्‍द्र सिवाल पर आईपीसी की धारा 121 ए (देश के खिलाफ आपराधिक साजिश) और शासकीय गुप्त अधिनियम 1923 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को पैसे का लालच दे रहा था ISI

एटीएस को जानकारी मिली थी कि आईएसआई के हैंडलर कुछ लोगों के माध्यम से भारतीय सेना की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को पैसे का लालच दे रहे हैं. जिससे भारत की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को बड़ा खतरा होने की आशंका है. एटीएस ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रत्यक्ष निगरानी के माध्यम से अपनी जांच में पाया कि सतेन्‍द्र सिवाल आईएसआई संचालकों के नेटवर्क के साथ भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था. साथ ही आईएसआई के साथ भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp