Lucknow : उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस की टीम ने तीन दशक से फरार चल रहे खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नोएडा एटीएस और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए मंगत सिंह उर्फ मंगा को अमृतसर के टिम्मोवाल गांव से गिरफ्तार किया है. मंगत सिंह को गाजियाबाद लाया जा रहा है, जहां उससे उसके खालिस्तानी नेटवर्क, ठिकानें और पुराने मामलों पूछताछ की जायेगी.
साथ ही उसके कविनगर स्थित घर की भी गहन तलाशी की जायेगी, ताकि कोई और अहम सुराग मिल सके.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने बुधवार देर रात प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार किया है। उस पर 25,000 रुपये का इनाम था। नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया है: ATS pic.twitter.com/XZMqIG5zHR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
कविनगर में छिपकर रह रहा था मंगा, उस पर 25 हजार का था इनाम घोषित
बता दें कि आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को इससे पहले 1993 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 1995 में जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था. तब से पुलिस उसे खोज रही थी.
एटीएस की जानकारी के अनुसार, मंगा पंजाब के खतदिया का रहने वाला है, लेकिन पिछले काफी समय से वह गाजियाबाद के कविनगर इलाके में छिपकर रह रहा था. उसके खिलाफ धारा 307, 392, 411, 384 और 506 जैसी धाराओं में केस दर्ज हैं.
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में उस पर टाडा और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आतंकी मंगा के खिलाफ कोर्ट ने स्थायी वारंट भी जारी कर रखा था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
मंगा का बड़ा भाई संगत सिंह, खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख था, जिसे 1990 में पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. मंगा की गिरफ्तारी से खालिस्तान समर्थक नेटवर्क की एक बड़ी कड़ी पुलिस के हाथ लगी है.