Mainpuri (Uttar Pradesh) : मैनपुरी के औंछा कस्बे में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आग में झुलसकर छह माह की दो जुड़वा बहनों की मौत हो गयी. दोनों बच्चियों की पहचान औंछा निवासी गौरव की जुड़वा बेटी रिद्धि-सिद्धि के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार के अनिसार, गौरव की पत्नी रजनी ने पहली मंजिल के एक कमरे में अलाव जलाया था. उसी कमरे में चारपाई पर रिद्धि-सिद्धि को सुलाया था. इसके बाद वो कुछ काम करने नीचे आ गयी. अचानक से बिस्तर में आग लग गयी. धुआं देख रजनी कमरे की ओर दौड़ी तो देखा बिस्तर में आग लगी है और दोनों बच्चियां उसमें घिरी हुई हैं. इसके बाद उसने शोर मचाया तो आस-पास के लोग भी दौड़े-भागे आये और आग बुझाने में जुट गये. इधर पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और बच्चियों को जिला अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
[wpse_comments_template]