Search

यूपी : भाजपा विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत, सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया शोक

UP : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा सीट से विधायक बने अरविंद गिरी की हार्ट अटैक में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अरविंद गिरी मीटिंग के लिए लखनऊ जा रहे थे. इसी इसी दौरान चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन पर पूरे जिले में शोक की लहर है. पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-nitish-kumar-meets-rahul-gandhi-discusses-the-strategy-to-surround-bjp-in-2024/">दिल्ली

: नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात, 2024 में बीजेपी को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा!
इसे भी पढ़ें - सुनील">https://lagatar.in/athiya-kl-rahul-will-take-seven-rounds-at-suniel-shettys-khandala-bungalow-wedding-preparations-begin/">सुनील

शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में अथिया-केएल राहुल लेंगे सात फेरे, शादी की तैयारियां शुरू

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ - योगी 

बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की मौत की सूचना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-kartikeya-singh-was-accused-by-the-builders-wife-threatened-her-husband-and-herself-wrote-a-letter-to-the-chief-justice/">पूर्व

मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बिल्डर की पत्नी ने लगाया आरोप, पति और खुद के जान को बताया खतरा, चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी

दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान- अखिलेश 

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी जताया दुख. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी के गोला से भाजपा विधायक श्री अरविंद गिरी जी का आकस्मिक निधन, अत्यंत दुखद. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना. दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान. इसे भी पढ़ें - बहुमत,">https://lagatar.in/majority-nok-jhonk-bjps-ruckus-gift-to-retired-teachers/">बहुमत,

नोक-झोंक, बीजेपी का हंगामा, रिटायर्ड टीचर्स को तोहफा…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…

1996 में पहली बार बने थे विधायक 

बता दें कि अरविंद गिरी गोला विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक बन चुके हैं. अरविंद गिरि का जन्म 30 जून 1958 को हुआ था. उन्होंने अपनी राजनीति सफर की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी से की थी.1995 में वह रिकार्ड मतों से चुनाव जीतकर गोला नगर पालिकाध्यक्ष बने थे. इसके बाद 1996 में पहली बार सपा के टिकट पर 49 हजार मत पाकर विधायक बने. 2000 में वह दोबारा पालिका परिषद गोला के अध्यक्ष बने. 2002 में दोबारा सपा के टिकट पर विधायक बने. फिर 2007 में ही 58 हजार मत पाकर तीसरी बार विधायक बने. 2012 का चुनाव भी वह बसपा के टिकट पर जीते. वहीं 2017 में वो बीजेपी में शामिल हो गये. चौथी बार वो बीजेपी के टिकट से विधायक बने. 2022 में भी अरविंद गिरि ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-139-meters-of-water-will-be-stored-in-gajiya-barrage-from-march-2023-trial-was-successful/">आदित्यपुर

: गजिया बराज में 2023 मार्च से 139 मीटर स्टोरेज किया जाएगा पानी, ट्रायल रहा सफल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp