Lagatar, Prayagraj : उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट 18 जून यानी कल घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव ने यहां जारी बयान में कहा है कि 10वीं का रिजल्ट दोपहर बाद 2 बजे और 12वीं का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर भी देखा जा सकता है. आपको बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं के कुल 5192616 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें 47,75,749 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 4,16,940 अनुपस्थित रहे. 10वीं में कुल 27,81,654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 25,25,007 उपस्थित और 2,56,647 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 उपस्थित और 1,60,293 अनुपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : सौर">https://lagatar.in/widespread-disturbance-in-the-construction-of-solar-water-tower-maintenance-done-on-paper-itself/">सौर
जलमीनार के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी, कागजों पर ही हो गया मेंटेनेंस!
यूपी बोर्डः 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 को

Leave a Comment