सशस्त्र बलों को भागवद गीता की कूटनीति और कौटिल्य का अर्थशास्त्र सिखाने की कवायद, रिसर्च जारी
बसपा ने हमेशा ब्राह्मण समाज का कल्याण किया है
खबर है कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के पहले चरण के समापन में मायावती के संबोधन से पहले जय श्री राम और जय परशुराम के नारे लगाये गये. पार्टी का पुराना नारा, `हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु,महेश है`, भी लगाया गया. मायावती ने कहा, बसपा ने हमेशा ब्राह्मण समाज का कल्याण किया है. उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग को सलाह दी कि वह किसी के बहकावे में न आये. मायावती ने 2007 के दलित-ब्राह्मण सोशल इंजीनियरिंग का बार-बार जिक्र करते हुए कहा, `हमने अपने पार्टी संगठन, चुनाव में टिकट देने पर और सरकार बनने पर मंत्री वगैरह बनाने के मामले में ब्राह्मण वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है. इन सब बातों का अहसास कराने और इन्हें फिर से पार्टी से जोड़ने के लिए मेरे निर्देश पर 23 जुलाई से प्रबुद्ध वर्गों की विचार संगोष्ठी का अयोध्या में आयोजन शुरू हुआ था. कहा कि पहला चरण काफी सफल रहा है, जिसका मेरे द्वारा आज समापन भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-mohan-bhagwat-again-said-every-indian-is-a-hindu-muslims-need-not-fear/">आरएसएसचीफ मोहन भागवत ने फिर कहा, हर भारतीय हिंदू है, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं
मायावती अपने कोर वोटबैंक का जिक्र करना नहीं भूली
मायावती अपने कोर वोटबैंक का जिक्र करना नहीं भूली. कहा कि दलित वर्ग के लोगों पर शुरू से ही गर्व रहा है. बिना गुमराह हुए और बहकावे में आकर कठिन से कठिन दौर में भी उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा है. मैं उम्मीद करती हूं बीएसपी से जुड़े अन्य वर्गों के लोग भी इनकी तरह गुमराह नहीं होंगे. सपा की सरकार रही हो या वर्तमान में भाजपा की सरकार चल रही हो. इन सभी सरकारों की जातिगत की संकीर्ण और पूंजीवादी सोच होने के कारण मजदूरों, किसानों, व्यापारियों व दलित-अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ ब्राह्मण समाज का भी शोषण हुआ है. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-salman-khurshid-said-party-can-win-120-130-seats-in-2024-still-hope-to-get-power/">कांग्रेसनेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 2024 में पार्टी 120-130 सीटें जीत सकती है, फिर भी सत्ता पाने की उम्मीद
Leave a Comment