Search

यूपी सीएम लव जिहाद के खिलाफ हुये सख्त, कहा- जल्द लायेंगे कानून

Jaunpur: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लव जिहाद के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जायेगा. सीएम योगी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आयोजित जनसभा में यह ऐलान किया.

बाज नहीं आने वालों की राम नाम सत्य यात्रा निकलने वाली है

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी विवार के लिए धर्म परिवर्तन की आवश्यक नहीं है. इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए. इसलिए सरकार लव जिहाद को सख्ती से रोकने का निर्णय ले रही है. इसके लिए राज्य सरकार प्रभावी कानून बनायेगा. उन्होंने कहा नाम छुपाकर, धर्म छुपाकर बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को पहले से मेरी चेतावनी. अगर वे ऐसा करने से बाज नहीं आये तो अब उनकी राम नाम सत्य कि यात्रा निकलने वाली है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp