Search

UP : डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, 5 की मौत, दो की हालत गंभीर

UP : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा डाला. जिसमें 5 कांवड़ियों की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे है तभी हाथरस में अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गये. कावड़ियों के मौत से कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार सुबह करीब 2.30 बजे हुआ है. पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-people-are-still-waiting-for-water-the-water-tower-built-at-a-cost-of-35-lakhs-is-useless/">कोडरमा:

लोगों को अब भी पानी का इंतजार, 35 लाख की लागत से बना जलमीनार बेकार
इसे भी पढ़ें - रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-water-tower-built-at-the-cost-of-lakhs-villagers-in-hope-of-water/">रामगढ़:

लाखों की लागत से बना जलमीनार बेकार, पानी की आस में ग्रामीण

पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है 

एक युवक ने बताया कि उनके साथी हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. जब कि घायलों को तुंरत अस्पताल रेफर किया गया है. डंपर के चालक की तलाश की जा रही है. जल्द डंपर को जब्त कर लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-23-july-2022-rajesh-thakur-strict-on-cross-voting-deepak-prakashs-personal-bill-fine-if-not-vote-hemant-strict-about-forest-areas-emphasis-on-indigenous-education-model-cb/">सुबह

की न्यूज डायरी।। 23 जुलाई ।। क्रॉस वोटिंग पर राजेश ठाकुर सख्त।। दीपक प्रकाश का निजी विधेयक- वोट नहीं तो जुर्माना।। वन क्षेत्रों को लेकर हेमंत सख्त।। स्वदेशी शिक्षा मॉडल पर जोर।। CBSE रिजल्ट: आदित्य शर्मा रांची टॉपर।। हर घर तिरंगा पर कांग्रेस का तंज।। समेत कई खबरें और वीडियो।।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था के आदेश  दिये है 

बता दें कि सावन के महीने में कांवड़ यात्राएं चलती हैं.उत्तर प्रदेश के सभी गंगा घाटों से कांवड़िया गंगा नदी का पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के आदेश पुलिस प्रशासन को दे रखे हैं. इसे भी पढ़ें - वनडे">https://lagatar.in/odi-match-team-india-gave-a-target-of-309-runs-shikhar-dhawan-missed-the-century/">वनडे

मैच: टीम इंडिया ने 309 रनों का दिया लक्ष्य, शतक से चूके शिखर धवन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp