प्रदेश चुनाव : बस्ती में भाजपा और बसपा के समर्थक भिड़े, गाड़ियों में तोड़फोड़, सपा ने शिकायतों का अंबार लगाया
लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा
मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही आस-पास मौजूद 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गये. मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया. खबर है कि हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले. हमले की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. इस क्रम में लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. इसे भी पढें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-russia-blew-up-gas-pipeline-in-kharkiv-mushroom-cloud-formed-on-the-sky-poisonous-air-spread/">Russia-Ukrainewar : खारकीव में रूस ने उड़ा दी गैस पाइपलाइन, आसमान पर बना Mushroom cloud,जहरीली हवा फैली
गुलशन यादव को पुलिस ने सुरक्षित बचाया
पुलिस अपनी सुरक्षा में गुलशन यादव को लेकर आगे जा रही थी. तभी सामने से दूसरे पक्ष का एक समर्थक आता नजर आया. यह देख गुलशन के समर्थकों ने सड़क पर ही गाड़ी रोक कर उसे पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के सामने ही उसे पीटा गया. इस दौरान दूसरी तरफ खेतों की तरफ मौजूद रहे हमलावर भी भाग कर वहां आने लगे. लेकिन पुलिस ने लाठियां लेकर उन्हें दौड़ाया. रास्ते में मिली तीन स्कूटी और मोटरसाइकिल पूरी से तोड़ डाला. बाद में पुलिस गुलशन को लेकर आगे रवाना हुई. समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले.राजा भैया ने कहा, कुंडा में जीत के मार्जिन को तोड़ेंगे
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने से पहले कोठी में बने बजरंगबली के मंदिर में दर्शन कि.. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर बार से बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जीत सुनिश्चित है. राजा भैया ने कहा कि 8 प्रत्याशी इस चरण में हमारे लड़ रहे हैं, कुंडा में सिर्फ चुनौती है. अपने मार्जिन को तोड़ना है और वो तोड़ेंगे. चुनाव हो जाये उसके बाद गठबंधन की बात करेंगे. राजा भैया की बेटी विजय राजेश्वरी ने कहा कि कुंडा में इस बार भी पापा जीतने वाले हैं. इस बार 1.5 लाख का मार्जिन पार करेंगे. दूसरी बेटी राघवी ने कहा कि हम लोगों ने साथ में पूजा की और मनाया की सब अच्छा हो, हमेशा हम लोगों को ज्यादा समर्थन मिला है. [wpse_comments_template]#UPElections2022">https://twitter.com/hashtag/UPElections2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPElections2022
">https://t.co/0sUt3KARPA">pic.twitter.com/0sUt3KARPA
5th phase | Jansatta Dal Loktantrik`s Raghuraj Pratap Singh alias `Raja Bhaiya`, who is contesting from Kunda, casts his vote at a polling booth in Benti, says "Breaking your own record is a challenge in itself...will break my record." pic.twitter.com/0sUt3KARPA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1497783379843969027?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2022

Leave a Comment