बिजली कितनी महंगी हो गयी है
इस क्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी का खजाना पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. मुख्यमंत्री बतायें, कितने पावर प्लांट लगाये हैं. कहा कि 2017 का चुनाव हम इसीलिए हारे क्योंकि भाजपा के लोगों ने झूठ बोला. संकल्प पत्र भाजपा के लोग बात ही नहीं कर रहे हैं. बिजली कितनी महंगी हो गयी है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने सपा को विकल्प के रूप में देखा है और सपा की सरकार बनना तय है. ब्राह्मण को लुभाने के सवाल पर सपा प्रमुख का जवाब था कि चुनाव में हर वर्ग तक पहुंचने के लिए काम किया जाता है. हर पार्टी की लीडरशिप काम करती है. ब्राम्हण अपवाद नहीं है. हालांकि अखिलेश यादव ने इस क्रम में कहा, यूपी का बुनियादी मुद्दा पर चुनाव होंगे. यूपी के थाने ठीक होने चाहिए कि नहीं. आरोप लगाया कि थानों में आज जाति के नाम पर काम हो रहा है. इसे भी पढ़ें : चुनावी">https://lagatar.in/in-the-election-state-of-uttar-pradesh-punjab-employment-situation-is-bad-in-five-years-jobs-are-disappearing/">चुनावीराज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा में पांच साल में रोजगार का हाल बेहाल, गायब हो रही है नौकरियां
यूपी में कितने आईपीएस यादव हैं
सपा पर यादव वाद के आरोप लगता है, इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यूपी में कितने आईपीएस यादव हैं. बताइए कितने आईएएस और आईपीएस यादव हैं. यूपी में आज तुलना कीजिए कि कौन सा वाद चल रहा है. क्या यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाति के लोग सब जगह ठोको राज नहीं कर रहे?. अखिलेश ने जौनपुर के माफिया धन्नजय सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जाति का था जो क्रिकेट खेल रहा था, वहां पर आईपीएस ने पिच बनाई थी. आईपीएस पिच बनाकर दे रहा है कि जाइए खेलिए. अखिलेश यादव ने कहा कि हम पर आरोप यादव वाद का लगा था, लेकिन आज यूपी में योगी के जाति के लोगों का राज चल रहा है. हमसे इसीलिए पूछा जाता है कि मैं यादव हूं. झूठा प्रचार किया जा रहा है. कितने आईपीएस यादव हैं. आज यूपी में अधिकारियों की गिनती क्यों नहीं बतायी जा रही है. यूपी में आज जातिवाद के नाम पर, किसका काम राज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-10-january-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।11 जनवरी।सिमडेगा कांडःराज्यपाल से मिले भाजपाई।जमीन के खेल में खलारी सीओ।कोरोना की चपेट में कई नेता।कोरोना पर नई गाइडलाइन।समेत कई खबरें और वीडियो

Leave a Comment