के मानवाधिकार आयुक्त ने ट्वीट किया, राणा अय्यूब का न्यायिक उत्पीड़न बंद करे भारत, भारतीय प्रतिनिधि ने आरोप खारिज किये
जबसे भाजपा आयी है, बेरोजगारी बढ़ी, महंगाई बढ़ी
अखिलेश ने कहा कि यहां के लोगों ने महसूस किया होगा कि जबसे भाजपा आयी है. बेरोजगारी बढ़ी महंगाई बढ़ी. कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलते है. इनके भाषण सुनो तो जो इनके छोटे नेता है, वो छोटा झूठ बोल रहे है.जो बड़े नेता है, वो बड़ा झूठ बोल रहे है.जो सबसे बड़े नेता है, वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे है.बताओ भारतीय जनता पार्टी झूठ बोल रही है कि नहीं.यह झूठ बोलने वाले लोग है, वो आज जनता के बीच वोट मांगने आये हैं.जनता ने मन बना लिया है कि इनको माफ नहीं साफ करेंगे.जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ जायेंगे इसे भी पढ़ें : बजरंग">https://lagatar.in/bajrang-dal-worker-harsh-was-murdered-with-planning-12-arrested-nadeem-habitual-criminal-curfew-in-shivamoga-till-6-pm-on-wednesday/">बजरंगदल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या योजना बना कर की गयी, 12 अरेस्ट, नदीम आदतन अपराधी, शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू
अंग्रेजी अखबार ने नाम दिया नया बाबा बुलडोजर
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री अपना विकास केवल नाम बदलकर दिखाते है, अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम भी बदल दिया है. इस बार प्रतिष्ठित अखबार ने बाबा मुख्यमंत्री का नाम बदल दिया और उनका नया नाम बाबा बुलडोजर रख दिया गया. 100 नंबर जो 112 हो गयी.उसका भाजपा ने कबाड़ा कर दिया. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड:">https://lagatar.in/uttarakhand-road-accident-in-champawat-the-jeep-of-people-returning-from-marriage-fell-into-the-ditch-14-killed/">उत्तराखंड:चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया

Leave a Comment