Search

यूपी चुनाव : अखिलेश यादव ने कहा,गर्मी निकालने की बात कर रहे थे बुलडोजर बाबा, प्रयागराज के लोग भाप निकाल देंगे

Prayagraj : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को प्रयागराज के करछना में जनसभा को संबोधित किया.यहां पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. कहा कि हमारे बुलडोजर बाबा(सीएमयोगी)  जो गर्मी निकालनी की बात कर रहे थे, प्रयागराज के लोग भाप निकालने का काम करेंगे.मैं क्या कहूं यहां के लोगों ने पहले से ही मन बना रखा है.कि कोई जीतने वाला नहीं.खुशहाली देने का काम सपा सरकार करेंगी. बता दें कि  यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार 21 फरवरी की शाम को छह बजे से समाप्त हो गया.लेकिन आगामी चरणों के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : UN">https://lagatar.in/un-human-rights-commissioner-tweeted-india-should-stop-judicial-harassment-of-rana-ayub-indian-representative-rejected-the/">UN

के मानवाधिकार आयुक्त ने ट्वीट किया, राणा अय्यूब का न्यायिक उत्पीड़न बंद करे भारत, भारतीय प्रतिनिधि ने आरोप खारिज किये

जबसे भाजपा आयी है, बेरोजगारी बढ़ी, महंगाई बढ़ी

अखिलेश ने कहा कि यहां के लोगों ने महसूस किया होगा कि जबसे भाजपा आयी है. बेरोजगारी बढ़ी महंगाई बढ़ी. कहा कि भाजपा  के लोग झूठ बोलते है. इनके भाषण सुनो तो जो इनके छोटे नेता है, वो छोटा झूठ बोल रहे है.जो बड़े नेता है, वो बड़ा झूठ बोल रहे है.जो सबसे बड़े नेता है, वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे है.बताओ भारतीय जनता पार्टी झूठ बोल रही है कि नहीं.यह झूठ बोलने वाले लोग है, वो आज जनता के बीच वोट मांगने आये हैं.जनता ने मन बना लिया है कि इनको माफ नहीं साफ करेंगे.जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ जायेंगे इसे भी पढ़ें :  बजरंग">https://lagatar.in/bajrang-dal-worker-harsh-was-murdered-with-planning-12-arrested-nadeem-habitual-criminal-curfew-in-shivamoga-till-6-pm-on-wednesday/">बजरंग

दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या योजना बना कर की गयी, 12 अरेस्ट, नदीम आदतन अपराधी, शिवमोगा में बुधवार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू

अंग्रेजी अखबार ने नाम  दिया नया बाबा बुलडोजर 

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री अपना विकास केवल नाम बदलकर दिखाते है, अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम भी बदल दिया है.  इस बार प्रतिष्ठित अखबार ने बाबा मुख्यमंत्री का नाम बदल दिया और उनका नया नाम बाबा बुलडोजर रख दिया गया. 100 नंबर जो 112 हो गयी.उसका भाजपा ने कबाड़ा कर दिया. इसे भी पढ़ें :  उत्तराखंड:">https://lagatar.in/uttarakhand-road-accident-in-champawat-the-jeep-of-people-returning-from-marriage-fell-into-the-ditch-14-killed/">उत्तराखंड:

चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया

28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर एक और उद्योगपति भाग गया 

भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा, हमारे बाबा की भाषा आपने सुनी होगी.यह कुंभ की धरती है.यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे. आपने सुना होगा कि अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया. गरीब अगर पैसा ना दे पाये तो बैंक उसे परेशान करते हैं, जो अभी भागा वो कहां का है? कहा कि जनता को समाजवादियों पर भरोसा है. मैं आज इस सभा में भरोसा दिलाकर जा रहा हूं कि समजावादी पार्टी ने जो मेनिफेस्टो आपके सामने रखा है. उसको लागू करने का काम किया है.जितना समर्थन मुझे यहां मिलता दिखाई दे रहा है मैं यह कह सकता हूं कि 22 में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp