Search

यूपी चुनाव :  अमित शाह ने कहा, 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है

Lucknow : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित किया.  उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर  हल्ला बोलते हुए कहा कि 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है.   अखिलेश बाबू अच्छे गेंदबाज नहीं हैं.   यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोट डाले जायेंगे. चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार 21 फरवरी की शाम को छह बजे से समाप्त हो गया. लेकिन आगामी चरणों के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. इस क्रम में अमित शाह ने प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र में विशाल जनसभा की उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है. अखिलेश बाबू अच्छे गेंदबाज नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-yadav-said-bulldozer-baba-was-talking-about-removing-heat-but-people-of-prayagraj-will-removing-steam/">यूपी

चुनाव : अखिलेश यादव ने कहा,गर्मी निकालने की बात कर रहे थे बुलडोजर बाबा, प्रयागराज के लोग भाप निकाल देंगे

गेंद डालने वाला अगर फुलटॉस गेंद डाल दे...

कहा कि गेंद डालने वाला अगर फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए. आप ने 2014, 2017, 2019 में भाजपा को जिताया. अब 2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम करो.  श्री शाह ने कहा कि  सपा, बसपा, कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी तीनों मिलकर फिर से सत्ता में आयेंगे. इसे भी पढ़ें :UN">https://lagatar.in/un-human-rights-commissioner-tweeted-india-should-stop-judicial-harassment-of-rana-ayub-indian-representative-rejected-the/">UN

के मानवाधिकार आयुक्त ने ट्वीट किया, राणा अय्यूब का न्यायिक उत्पीड़न बंद करे भारत, भारतीय प्रतिनिधि ने आरोप खारिज किये

बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है. ये समाजवादी पार्टी वाले तब मजाक उड़ा रहे थे. अखिलेश बाबू, हम हिसाब देने भी आये हैं और आपका हिसाब मांगने भी आये हैं.  अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 1.67 करोड़ माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन दिया है. फिर से एक बार भाजपा सरकार बना दीजिए, माताओं-बहनों को होली और दीपावली को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम भाजपा सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. ये बुआ-भतीजा ने यूपी पर 15 साल राज किया, गरीबों के लिए कभी शौचालय नहीं बनाया. 22 घंटे से ज्यादा बिजली पहुंचाने का काम योगी सरकार ने किया है. इसे भी पढ़ें : पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-espionage-controversy-committee-submitted-interim-report-to-supreme-court-review-of-report-possible-on-february-23/">पेगासस

जासूसी विवाद : विशेषज्ञों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट,  23 फरवरी को रिपोर्ट की समीक्षा संभव
wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp