Search

यूपी चुनाव : परचा दाखिल करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के समक्ष शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की

Lucknow :  खबर है कि योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के सामने आज एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की. यह घटना उस समय घटी ,जब श्री सिंह यूपी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे थे.  बता दें कि भाजपा ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है. उस शख्स  को भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पहले कहा गया था कि सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस ने इसे गलत बताया. घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित भाजपा कार्यालय की बताई जा रही है. शख्स मंत्री की तरफ बढ़ा था, तब ही उसे दबोच लिया गया.

सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम हिमांशु दुबे है

इस मामले में प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि सुसाइड की कोशिश करने वाले शख्स का नाम हिमांशु दुबे है और वह जौनपुर का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि युवक खुद को सिद्धार्थ नाथ सिंह का कार्यकर्ता बता रहा है. शख्स यह कहते हुए सुनाई दिया था कि आपने मेरा काम नहीं किया इसलिए मैं अब आत्महत्या कर लूंगा. पुलिस ने उसे सिरफिरा  करार दिया है.  जानकारी के अनुसार हिमांशू दुबे जहर और ब्लेड लेकर आया था. इसे भी पढ़ें : इस्लामिक">https://lagatar.in/picture-of-terrorist-who-came-to-india-to-attack-fidayeen-on-the-cover-page-of-islamic-state-khorasan-magazine/">इस्लामिक

स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर 

2017 में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की ऋचा सिंह को मात दी थी

प्रयागराज पश्चिम में  पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जायेंगे. साल 2017 में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ऋचा सिंह को मात दी थी. श्री सिंह यूपी में कैबिनेट मंत्री होने के साथ-साथ प्रदेश सरकार के प्रवक्ता भी हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं. उन्होंने  संगठन में कार्यकर्ता से लेकर यूपी में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है. आज सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ-साथ कई अन्य दिग्गज नेता भी पर्चा भरने के लिए निकले. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित  जेपी नड्डा भी शामिंल थे. इसे भी पढ़ें :  यूपी">https://lagatar.in/adr-report-on-up-elections-criminal-cases-against-25-of-candidates-in-the-first-phase/">यूपी

चुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट, पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले 

खुद को सीएम योगी का एक्सपेरिमेंटल बॉय करार दिया था

याद करें कि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बुधवार को सीएम योगी की तारीफ कर सरकार की उपलब्धियां बताई थी. उन्होंने खुद को सीएम योगी का एक्सपेरिमेंटल बॉय करार दिया था. इस क्रम में श्री सिंह ने माफिया अतीक अहमद का जिक्र करते हुए कहा था कि अबतक जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था. चुनाव 2022 में जीत के बाद पूरी फिल्म दिखाई जायेगी. यहां उन्होंने अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराने का जिक्र किया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp