की नजर से देखिए झारखंड के विभिन्न जिलों के मनमोहक पूजा पंडाल
हादसे के दौरान पंडाल में थी काफी भीड़
वीडियो में दिख रहा है कि पंडाल में आरती के दौरान काफी भीड़ है. वहां झांकी नाटक का मंचन किया जा रहा है. कई महिलाएं अपने बच्चों को कंधों पर बैठाकर झांकी दिखा रही हैं. इस बीच झांकी के दाहिने तरफ से आग की लपटें दिखनी शुरू होती हैं. लोगों का ध्यान इस तरफ जाता है और चीख-पुकार मच जाती है.घटना में 64 लोग झुलसे
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि यह हादसा रविवार की रात करीब 9 बजे की है. दुर्गा पूजा पंडाल में आरती चल रही थी. करीब 300 लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. अचानक पंडाल में आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. सूचना के 15 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करनी लगी. पुलिस-प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन कुछ देर तक चलने के बाद 64 लोगों के झुलसने की बात सामने आयी. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-irb-jawan-injured-during-firing-in-jap-8/">पलामू: जैप-8 में फायरिंग के दौरान आईआरबी का जवान घायल
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
झुलसे 42 लोगों को वाराणसी रेफर किया गया. जिसमें से 10 लोगों को बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी बर्न इमरजेंसी, 14 को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और 3 को आईसीयू में भर्ती कराया गया. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है. उनमें जेठूपुर का 10 साल का बच्चा नवीन, 12 साल का बच्चा अंकुश और पुरुषोत्तमपुर गांव की 45 साल की महिला जया देवी शामिल हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. इसे भी पढ़ें - राशन">https://lagatar.in/monitoring-of-ration-distribution-the-screws-will-be-tightened-on-those-who-misappropriate-ration-during-grain-transportation/">राशनवितरण पर निगरानी : अनाज ढुलाई के दौरान राशन की हेराफेरी करने वालों पर कसेगा शिकंजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment