
UP : मुंडन संस्कार कर लौट रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, 15 घायल

UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 49 पर स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस और डंपर में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. हालांकि हादसे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ड्राइवर को झपकी आयी थी या वाहन में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी, पुलिस इसकी जांच करेगी.