Search

यूपी सरकार का 28 लाख कर्मियों व पेंशनरों को दीवाली तोहफा, DA-DR 3% बढ़ाया

  • 1 जुलाई से कर्मियों और पेंशनरों को 55% के बजाय 58% की दर से डीए और डीआर मिलेगा
  • अक्टूबर से मिलेगा नकद भुगतान

Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने दीवाली से पहले राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

 

अब 1 जुलाई 2025 से राज्य कर्मियों और पेंशनरों को 55% के बजाय 58% की दर से डीए और डीआर मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को कर्मचारियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि लाने वाला बताया है.

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 55% को 01 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 58% कर दिया है। महापर्व दीपावली के अवसर पर यह निर्णय लगभग 28 लाख कर्मयोगियों और… pic.twitter.com/OOjPXi7OP0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025

 

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% करने का निर्णय लिया है. महापर्व दीपावली के अवसर पर यह फैसला कर्मयोगियों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार का कारक बनेगा.

 

नकद भुगतान और वित्तीय असर

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि यह बढ़ा हुआ डीए और डीआर अक्टूबर 2025 से नकद में दिया जाएगा. इससे राज्य सरकार पर मार्च 2026 तक करीब 1,960 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.

  • - नवंबर 2025 में कुल खर्च : 795 करोड़
  • - अक्टूबर 2025 का भुगतान : डीए (161 करोड़) और डीआर (84 करोड़)
  • - जुलाई से सितंबर तक का एरियर : डीए एरियर (298 करोड़) और डीआर एरियर (252 करोड़)
  • - दिसंबर से हर महीने अतिरिक्त व्यय : 245 करोड़
  • - ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) से जुड़े कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में 185 करोड़ जमा किए जाएंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp