Search

यूपी : सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत की खबर, स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पत्नी और ड्राइवर अस्पताल में

Lucknow : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर है. सड़क दुर्घटना बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुई है. जानकारी के अनुसार तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. बताया गया कि स्कॉर्पियो में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर चला रहा था. इस दुर्घटना  में योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत हो गयी. योगी आदित्यनाथ  ने ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क दुर्घटना में  दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है. इसे भी पढ़ें : असम:">https://lagatar.in/assam-34-people-linked-to-al-qaeda-in-police-custody-dgp-said-terrorist-groups-are-using-madrassas/">असम:

अलकायदा से जुड़े 34 लोग पुलिस की गिरफ्त में, DGP ने कहा, आतंकवादी समूह मदरसों का कर रहे इस्तेमाल

ओएसडी  की पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल

ओएसडी काी पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गये, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. कहा जा रहा है कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हुआ है. खबर है कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात जन सामान्य निवारण अधिकारी मोतीलाल सिंह का कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-august-ab-raj-uglega-prem-prakash-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 अगस्त।।मुरादाबाद में भीषण आग, 5 की मौत।।अब राज उगलेगा प्रेम प्रकाश।।जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे-हेमंत।।6th पर SC- प्रार्थियों की गलती नहीं।।केंद्र गिरा रहा गैर BJP सरकार-KCR।।CBI पर तेजस्वी का बड़ा आरोप।।फोगाट मामले में हत्या का केस।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp