Lucknow : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस 2022) का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में बेटियों का जलवा रहा. आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप बनी. टॉप 10 में 8 लड़कियां शामिल है. वहीं पहले तीन स्थान पर भी लड़कियां ही है. UP PCS 2022 में 1,071 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी, जिसमें से 364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं..
वहीं टॉप-20 में 12 बेटियों ने सफलता हासिल की है. चयनित 39 एसडीएम में 19 महिलाएं हैं. डिप्टी एसपी के लिए 26 महिलाओं का चयन किया गया है. उत्तर प्रदेश के 67 जिलों से कुल सफल अभ्यार्थियों में से कुल 110 बेटियों ने बाजी मारी है. लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे दूसरे, बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे नंबर पर रही हैं. गोंडा के संदीप तिवारी ने दसवां स्थान हासिल किया है. सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “यूपीपीएससी द्वारा रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई. इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व नए उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर है”.
इसे भी पढ़ें : ट्रिपल मर्डर का खुलासा, अवैध संबंध के शक में पति ने की थी महिला और बच्चों की हत्या