Search

झारखंड के दो अपराधियों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

Ranchi : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के देहरा कला रेलवे क्रासिंग पर झारखंड के दो अपराधियों के साथ यूपी पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, वहीं एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ की घटना में शामिल दोनों अपराधियों की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है. दोनों अपराधी साहिबगंज जिले के राजमहल का रहने वाला है. पढ़ें - Maharashtra">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-sc-seeks-affidavit-from-shinde-thackeray-faction-next-hearing-on-august-1-hints-at-sending-the-matter-to-a-larger-bench/">Maharashtra

Crisis : SC ने शिंदे-ठाकरे गुट से हलफनामा मांगा, अगली सुनवाई 1 अगस्त को, मामला बड़ी बेंच में भेजे जाने के संकेत
इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-sr-adv-anil-kumar-appointed-asgi-will-take-the-side-of-the-central-government/">BIG

BREAKING : Sr. ADV अनिल कुमार ASGI नियुक्त, केंद्र सरकार का रखेंगे पक्ष

यूबीआई सैदपुर शाखा में किया था चोरी

जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधियों ने गाजीपुर के यूबीआई सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मुठभेड़ के बाद पुलिस अपराधी के नेटवर्क को तलाश रही है. इसे भी पढ़ें - JSSC">https://lagatar.in/hearing-on-jssc-rules-amendment-know-what-happened-in-high-court/">JSSC

रूल्स संशोधन पर हुई सुनवाई, जानिए हाईकोर्ट में क्या हुआ

तीन राज्यों की पुलिस के रडार पर है कुख्यात आलम शेख

कुख्यात आलम शेख तीन राज्यों की पुलिस के रडार पर है. महाराष्ट्र और यूपी के बाद झारखंड पुलिस को भी उसकी सरगर्मी से तलाश है. पुलिस के मुताबिक आलम कभी कुख्यात चोर गिरोह का सरगना हसन चिकना का खास हुआ करता था. 25 दिसंबर 2017 में बोकारो के नया मोड़ स्थित एसबीआइ का 72 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये का माल उड़ाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद आलम को खाली मैदान मिल गया. जिसके बाद उसने खुद का अपना गिरोह खड़ा कर लिया है. इसे भी पढ़ें - 25">https://lagatar.in/25-thousand-crore-scam-cm-orders-inquiry-against-former-jsirc-chairman-and-others/">25

हजार करोड़ का घोटाला : CM ने दिये JSIRC के पूर्व चेयरमैन व अन्य के खिलाफ जांच के आदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp