Search

UP पुलिस की बर्बरता: मास्क नहीं पहनने पर युवक के हाथ-पैर में ठोकी कीलें !

युवक की मां शिकायत करने थाने गई तो वहां उन्हें उल्टा धमकाया गया

Lagatar Desk: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. लोगों सो लगातार मास्क पहनने की अपील की जा रही है. लोगों से जरूरी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. इसी बीच बर्बरता की खबरें भी देश के कई इलाकों से सुनने को मिल रही है. ताजा मामले में एक महिला ने पुलिस पर काफी गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला के अनुसार, मास्क न लगाने के आरोप में पुलिस ने उनके बेटे के हाथ और पैरों में कीलें ठोक दीं. जब वह इस बात की शिकायत करने पुलिस थाने गईं तो उन्हें उल्टा धमकाया गया. मामला बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/claim-in-charge-sheet-of-delhi-police-farmers-wanted-to-build-a-dharna/70361/">दिल्ली

पुलिस की चार्जशीट में दावा, लाल किले पर कब्जा कर धरनास्थल बनाना चाहते थे किसान

महिला का आरोप है कि जब उन्होंने बेटे पर इस उत्पीड़न की शिकायत चौकी पुलिस में की तो किसी ने न सुनी. यही नहीं उल्टा महिला और पीड़ित को ही जेल भेजने की बात कहने लगे. इस बात से परेशान होकर पीड़ित की मां ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है. महिला जोगी नवादा की रहने वाली हैं. बेटे की इस उत्पीड़न के बाद जोगी न्याय की गुहार लगा रही हैं.

मामले पर एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. एएसपी ने कहा कि युवक इन सभी आरोपों से बचने के लिए पुलिस पर ऐसे आरोप लगा रहा है. पुलिस की जांच में ये पाया गया है कि युवक के पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत हैं.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp