Prayagraj : गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद पर यूपी पुलिस का शिकंजा लगातर कसता जा रहा है. पिछले साल दिसंबर में दर्ज 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे अली अहमद पर एनकाउंटर का खतरा मंडरा रहा है. एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि अली अहमद कई महीनों से फरार है, इसलिए अब इनाम की धनराशि 25 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गयी है. कहा कि हमें अगर आवश्यक लगा तो इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये भी किया जा सकता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, अली अहमद की तलाश काफी दिनों से जारी है. यदि तलाशी के दौरान वह किसी मुठभेड़ में घायल होता है या एनकाउंटर में जान जाती है तो इनामी राशि जांच करवाकर बांट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/there-was-already-a-possibility-of-disturbance-in-delhi-there-was-a-large-number-of-bangladeshis-in-the-area-intelligence-department-failed/">दिल्ली
में उपद्रव होने की आशंका पहले से ही थी, इलाके में बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या, खुफिया विभाग असफल अतीक अहमद ने फोन पर धमकाया
बता दें कि पिछले साल 31 दिसंबर को प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज मुकदमें में प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 5 बीघा जमीन हड़प ली है. उसे जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. जीशान का आरोप है कि उनसे खुद अतीक अहमद ने फोन पर बात करते हुए कहा था कि वह जमीन उनकी पत्नी शाइस्ता के नाम कर दी जाये.
इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/british-pm-boris-johnsons-visit-to-india-on-april-21-22-amidst-the-ongoing-war-between-russia-and-ukraine/">रूस
और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन 21-22 अप्रैल को भारत दौरे पर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी
करेली थाने में दर्ज शिकायत में जीशान ने यह भी बताया था कि जमीन न देने पर उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी थी. इसके अलावा जीशान ने अतीक के छोटे बेटे अली अहमद और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जबकि अली अहमद अभी भी फरार चल रहा है.
अतीक के बड़े बेटे उमर पर दो लाख का इनाम
इस मामले में नामजद 6 अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इस संबंध में आईजी डॉ राकेश सिंह ने बताया कि अली अहमद की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. अब इस मामले में एसटीएफ और अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जायेगी. लखनऊ के कारोबारी को अगवा करने, रंगदारी मांगने और देवरिया जेल में पिटाई के मामले में अतीक का बड़ा बेटा उमर पहले से ही फरार है और उस पर दो लाख का इनाम रखा गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment