UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीती रात कुछ मिनटों के अंतराल में दो सड़क हादसे हो गये. इस हादसे में कुल आठ लोगों की जान चली गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह हादसा बदलापुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी एनएच 731 पर सरोखनपुर में हुआ.
सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बदलापुर सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कई को जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहीं बाकी का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
https://twitter.com/PTI_News/status/1892440768104521910जानकारी के अनुसार, पहला हादसा बदलापुर कस्बे के सरोखनपुर के पास हुआ. यहां श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक डबल डेकर बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक सहित 3 लोगों की जान चली गयी, जबकि बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. बस श्रद्धालुओं को चित्रकूट से प्रयागराज, वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या ले जा रही थी.
दूसरा हादसा भी उसी हाइवे पर कुछ देर बाद हुआ. यहां टाटा सूमो को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 6 अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो में सवार सभी श्रद्धालु झारखंड के थे, जो वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
Leave a Comment