Search

यूपी : बूढ़ी राप्ती नदी का बढ़ा जलस्तर, 150 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में, पलायन को मजबूर लोग

UP : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के इटावा तहसील क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नदी में जल स्तर काफी बढ़ गया है. जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नदी का जलस्तर बढ़ने से बीती रात दो जगह से बांध टूट गया हैं. बांध टूटने से कई गांवों में पानी घुस गया.जिसकी वजह से 150 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गये हैं. वहीं रात को लगभग 2 बजे बांसी तहसील के धड़िया के पास भी बांध टूट गया. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-bharat-jodi-yatra-passed-through-villages-in-chitradurga-grand-welcome/">कांग्रेस

की भारत जोड़ो यात्रा चित्रदुर्ग के गांवों से होकर गुजरी, भव्य स्वागत

कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है 

बांध टूटते ही कई घरों में पानी घुस गया. लोग अपने घरों का सामान लेकर पलायन कर रहे हैं. नदी के इर्द-गिर्द बसे दर्जनों गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से देर रात टूट गया है. लोगों के पास नाव ही एकमात्र सहारा बचा है. राप्ती नदी का पानी गांव में भर रहा है और लोग नाव के सहारे सुरक्षित ठिकाना खोज रहे हैं. लोगों का कहना है कि हाल ही में बांध का काम हुआ था, लेकिन बांध निर्माण में अनियमिता बरती गई, जिसके कारण टूट गया है. लोगों ने प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/supreme-court-to-pronounce-verdict-in-karnataka-hijab-controversy-today-whether-hijab-is-appropriate-in-schools-and-colleges/">कर्नाटक

हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज सुनायेगा फैसला, स्कूल-कॉलेजों में हिजाब उचित है या नहीं  

राहत और बचाव कार्य किया जा रहा 

गांवों में पानी घुस जाने से लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गयी है. चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. लोग छतों या फिर ऊंचे स्थानों पर रहने के लिए मजबूर है. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी के जवान डटे हुए हैं. राहत कार्य किया जा रहा है. बाढ़ ग्रस्त इलाके में सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी को लेकर है. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-accident-sarfaraz-dies-during-treatment-at-rims/">हजारीबाग

हादसा : रिम्स में इलाज के दौरान सरफराज की मौत [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp