में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने बिना लड़ाई के खो दिए 14 जवान
लड़कियां मोबाइल से बात करते करते लड़को के साथ भाग जाती है
मीना कुमारी अलीगढ़ पहुंचीं हुई थी वहां उन्होने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर समाज को खुद गंभीर होना चाहिए. अपराध के बढ़ते मामलों में मोबाइल एक बड़ी समस्या बन गयी है. लड़कियां घंटों मोबाइल पर बात करती हैं. लड़कों के साथ उठती बैठती हैं. लेकिन परिवार में लड़कियों के फोन चेक नहीं किये जाते है. परिजनों को पता नहीं होता और लड़कियां मोबाइल से बात करते करते लड़को के साथ भाग जाती है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihar-health-department-accepted-9429-deaths-had-earlier-said-5478-deaths/85909/">बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने 9429 मौतों की बात स्वीकारी, पहले कहा था 5478 मौतें हुई
लड़कियों को मोबाइल न दें, दें तो उनकी पूरी मॉनिटरिंग करें.
मीना कुमारी ने अपील की है कि लड़कियों को मोबाइल न दें और अगर मोबाइल दें तो उनकी पूरी मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि इसमें मां की बड़ी जिम्मेदारी है और आज अगर बेटियां बिगड़ गई हैं तो उसके लिए उनकी मां ही जिम्मेदार हैं. इसे भी पढ़ें -ज्यूडिशियल">https://lagatar.in/judicial-magistrates-court-transfers-application-for-adding-pc-act-against-former-cm-raghuvar-das-adg-anurag-gupta-and-ajay-kumar-to-vigilance-court-problems-may-increase/85874/">ज्यूडिशियलमजिस्ट्रेट की कोर्ट ने पूर्व सीएम रघुवर दास,एडीजी अनुराग गुप्ता और अजय कुमार के खिलाफ पीसी एक्ट जोड़ने का आवेदन विजिलेंस कोर्ट में किया ट्रांसफर,बढ़ सकती हैं मुश्किलें
अपराध के लिए कई बार लड़कियों के कपड़े को कारण बता दिया जाता है
गौरतलब है कि महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध सभी राज्य के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है. ऐसे में महिला आयोग की सदस्य द्वारा इस तरह का बयान आना निंदनीय है . बता दें कि इस तरह का बयान पहली बार नहीं आया है. बढ़ते अपराध के लिए कई बार लड़कियों के कपड़े, मोबाइल फोन, अन्य मसलों को मुख्य कारण बता दिया जाता है. इसे भी पढ़ें -गुमला">https://lagatar.in/gumla-dead-body-of-young-man-recovered-from-basa-river-fear-of-murder/85873/">गुमला: बासा नदी से अधकटा युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment