Lucknow : उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हुई हिंसा के विरोध में आज गुरुवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. खबरों के अनुसार यूपी के शहरों कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद सहित कई जिलों में प्रदर्शन किया गया. जानकारी के अनुसार कानपुर में गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर प्रदर्शन जोरदार रहा. खबर है कि कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
इसे भी पढ़ें : पड़ोस से आयी खबर, पाकिस्तानी मौलाना नूपुर शर्मा के समर्थन में आये, कहा, मुस्लिम पैनलिस्ट ने पहले नूपुर को भड़काया
उपद्रवियों पर सख्ती के साथ प्रभावी कार्रवाई हो
पत्थरबाजों होश में आओ… और जिस घर से अफजल निकलेगा…उस घर में घुसकर मारेंगे… के नारे लगाये गये. वाराणसी में वरुणा नदी के किनारे शास्त्री घाट पर कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद प्रदर्शन किया. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अफसरों को सौंपा. मांग की गयी है कि कहा कि देश में बढ़ रही इस्लामिक कट्टरता पर रोक लगाई जाये. काशी के बजरंग दल के सह संयोजक कृपाशंकर तिवारी ने कहा कि पथराव और उपद्रव पर स्थायी रूप से रोक लगे. जो उपद्रवी हैं उन पर सख्ती के साथ प्रभावी कार्रवाई हो. देश में शांति का माहौल हो. माहौल खराब करने वाले कतई बख्शे न जायें.
मेरठ में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय के बाहर चौधरी चरण सिंह पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हिंदुत्व की जय का नारा लगाते हुए डीएम कार्यालय जाकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता जिस घर में अफजल निकलेगा, वहां घुसकर मारेंगे का नारा लगा रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Bulldozer action को लेकर Supreme Court ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से तीन दिन में मांगा जवाब, रोक से इनकार
मुरादाबाद-प्रयागराज में नूपुर शर्मा के समर्थन में लगे नारे
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में मुरादाबाद और प्रयागराज में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. नूपुर तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं… के नारे लगाये गये. नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग की गयी. हिंसा के विरोध में आगरा, सहारनपुर, चित्रकूट, बागपत और जालौन में भी बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सहारनपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. यह प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप की अपील पर बजरंग दल ने साथ मिलकर किया. पहले संगठन ने कहा था कि मुस्लिम कट्टरता का पुतला फूंका जाएगा, लेकिन उसे निरस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल तैनात
पीएफआई की फंडिंग रोकने की मांग
बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता मथुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अमित जैन ने जानकारी द कि सौ से ज्यादा शहरों में राम नवमी के दिन पथराव किया गया. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. कहा कि देश में पीएफआई जैसे संगठनों को प्रतिबंधित कर इनकी फंडिंग पर रोक लगे.
बता दें कि मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक दिल्ली में हुई. बुधवार को रणनीति बनाकर गुरुवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के लिए फाइनल किया गया था. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि देश में इस्लामिक जिहादी और कट्टरपंथियों की हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं. वे जानलेवा हमले भी कर रहे हैं.