Lucknow : यूपी में बीजेपी की एक बार फिर बड़ी जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे ठीक पहले औपचारिक तौर पर योगी को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके कुछ ही देर बाद योगी आदित्यनाथ भी खुद राज्यपाल से मिलने पहुंचे. बता दें कि योगी कैबिनेट लगभग फाइनल हो चुकी है.
बीजेपी नेताओं ने सौंपा प्रस्ताव
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य, रघुवर दास और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने राज्यपाल को विधायकों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हालांकि इस दौरान योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद नहीं दिखे. हालांकि कुछ देर बाद योगी राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की.
जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को खासतौर पर ध्यान
अमित शाह के साथ चर्चा के बाद ये तय हो चुका है कि किसे कौन सा मंत्रालय सौंपा जाएगा और किस मौजूदा मंत्री से कुर्सी छीनी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार कई महिलाओं को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को खासतौर पर ध्यान में रखा गया है. इसके अलावा योगी कैबिनेट में अबकी बार युवाओं को तरजीह दी जा सकती है. केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा फिर डिप्टी सीएम के तौर पर नजर आ सकते हैं. वहीं महेंद्र सिंह, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह और स्वतंत्र देव सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
20 से 25 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की कैबिनेट 2.0 में 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. करीब 12 लोगों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है. योगी सरकार में 33 मंत्री जीत कर आए हैं, जिनमें से 20 से 25 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं. सुरेश खन्ना को विधान सभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वहीं, हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जा सकते हैं.
यूपी मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों का नाम
सरिता भदौरिया इटावा, जय वीर सिंह मैनपुरी सदर, आदिति सिंह रायबरेली, दयाशंकर सिंह बलिया, अपर्णा यादव, शलभमणि, असीम अरुण कन्नौज, राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर, रामविलास चौहान मऊ, डॉक्टर सुरभि फर्रुखाबाद, डॉक्टर संजय निषाद, वाचस्पति प्रयागराज, असीम राय, सुरेंद्र कुशवाहा जिन्होंने स्वामी नाथ मौर्या को हराया, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद, रामचंद्र यादव रुदौली अयोध्या.
मंत्री जो नये मंत्रिमंडल में भी हो सकते हैं रिपीट
केशव मौर्या, श्रीकांत शर्मा, सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जतिन प्रसाद, रविंद्र जयसवाल, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सुरेश राणा, मोती सिंह, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, सतीश महाना, अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, मोहसिन रजा, डॉक्टर दिनेश शर्मा.
इसे भी पढ़ें – 48 घंटे बाद भी राजभवन में विधायकों को अपमानित करने वाले अफसर न तो चिह्नित किये गये, न ही कोई कार्रवाई हुई