Search

यूपी :  योगी ने कहा, आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनायेंगे, अखिलेश बोले, भाजपा विकास नहीं विनाश की राजनीति करती है

 Lucknow : यूपी विधानसभा चुनाव से पूर्व आजमगढ़ का नाम बदल जायेगा. इसके संकेत मिल रहे हैं. बता दें कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के क्रम में योगी ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी आजमगढ़ की पहचान के संकट को खत्म करेगी. एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, एक समय था जब आजमगढ़ में वंदे मातरम गाने को कहने पर लोग मार दिये गये, लेकिन अब यहां कोई ऐसा साहस नहीं दिखा सकता है. यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करते हुए सीएम योगी ने कहा, आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय सच में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बना देगा, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.  योगी ने याद दिलाया, यह वही आजमगढ़ है, 2017 और 2014 के पहले यहां का नौजवान जब देश के अंदर कहीं जाता था, तो होटल में कमरा नहीं मिलता था, धर्मशाला में कमरा नहीं मिलता था, पहचान का एक संकट खड़ा हो गया था. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/maharashtra-four-naxalites-killed-in-encounter-by-police-in-gadchiroli-forest/">

 महाराष्ट्र : गढ़चिरौली जंगल में पुलिस ने एनकाउंटर में चार नक्सली मार गिराये

राह चलती बेटी के साथ अपराध की कोई सोच नहीं सकता

जनसभा में योगी ने कहा, आज कोई राह चलती बेटी के साथ अपराध करने की सोच भी नहीं सकता, क्योंकि वह जानता है कि दुर्योधन और दुशासन का क्या हाल हुआ था. अजित राय मर्डर केस(2007 ) का जिक्र छेड़ते हुए योगी ने कहा, आजमगढ़ हम लोगों के कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आप याद कीजिए 2007 में यही आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था. उस समय जुबली नैशनल कॉलेज में अजीत राय की इसलिए हत्या हो गयी, क्योंकि वह ABVP का कार्यकर्ता था. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-accuses-facebook-of-supporting-bjp-writes-letter-to-mark-zuckerberg-says-you-are-not-stopping-fake-news-and-inflammatory-content/">कांग्रेस

ने फेसबुक पर भाजपा  के समर्थन का आरोप लगाया, मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा, आप फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट रोक नहीं रहे

वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए

उसने कहा था कि वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए. कहा कि कॉलेज में ही प्रिसिंपल कार्यालय के पास उसकी हत्या हुई थी. एक महीने तक FIR तक दर्ज नहीं की गयी. आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, पहले आजमगढ़ में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का राज चलता था, सबको न्याय नहीं मिलता था. आज योगी जी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर पूर्ण विराम लगाने का काम किया है.   इसे भी पढ़ें :  BSF">https://lagatar.in/bsf-said-to-deal-with-the-increased-threat-of-drones-the-range-has-been-increased-to-50-km/">BSF

ने कहा, ड्रोन के बढ़े खतरे से निपटने के लिए दायरा 50 किमी किया गया, पंजाब पुलिस के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं

अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी व भाजपा पर करारा हमला बोला

योगी के आजमगढ़ दौरे पर यहां के सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,  भाजपा विकास नहीं विनाश की राजनीति करती है. भाजपा ने लोगों को धोखा दिया है. आरोप लगाया कि आजमगढ़ को यदि कोई बदनाम कर रहा है तो वह भाजपा है. जिस तरह से एक व्यापारी की हत्या की गयी, उससे जिले का नाम बदनाम हुआ, उनके खिलाफ (सीएम) कई केस थे, जिसे उन्होंने वापस ले लिया. बता दें कि  सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर विजय रथयात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की. अखिलेश ने यहां मुख्यमंत्री योगी  व भाजपा पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को वर्ष 2024 की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें वर्ष 2022 में जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए. महंगाई क्यों बढ़ी? पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़े? किसानों की आय अब तक क्यों नहीं बढ़ी? युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला? बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ की रैली में कहा था कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान आजमगढ़ कट्टरपंथ के लिए जाना जाता था. अब आजमगढ़ शिक्षा के लिए जाना जायेगा. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां बनने वाले विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रखने का सुझाव देना चाहता हूं.

चुनाव आयोग पर बरसे अखिलेश यादव 

विजय रथयात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव 2022 में भाजपा की हालत खराब है. इस कारण चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में बढ़ने और कटने वाले वोटरों के नाम की सूची जारी नहीं की है. चुनाव आयोग को सूची जारी करनी चाहिए, ताकि हम यह जान सकें कि कौन से वोटर बढ़े हैं. किनका नाम वोटर लिस्ट से कटा है. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि समाजवादी सरकार बनेगी तो हर दीपावली-हर होली गरीबों को मुफ्त अनाज मिलेगा. हम हर होली से हर दीपावली तक लगातार पांच साल गरीबों को अनाज उपलब्ध करायेंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp