इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/maharashtra-four-naxalites-killed-in-encounter-by-police-in-gadchiroli-forest/">#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/o8FkXHxCrs">pic.twitter.com/o8FkXHxCrs
| This university will truly turn `Azamgarh into Aryamgarh`, there should be no doubt in it: CM Yogi Adityanath at the foundation laying of a state university in Azamgarh, this afternoon pic.twitter.com/o8FkXHxCrs
— ANI UP (@ANINewsUP) November">https://twitter.com/ANINewsUP/status/1459480283556630529?ref_src=twsrc%5Etfw">November
13, 2021
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली जंगल में पुलिस ने एनकाउंटर में चार नक्सली मार गिराये
राह चलती बेटी के साथ अपराध की कोई सोच नहीं सकता
जनसभा में योगी ने कहा, आज कोई राह चलती बेटी के साथ अपराध करने की सोच भी नहीं सकता, क्योंकि वह जानता है कि दुर्योधन और दुशासन का क्या हाल हुआ था. अजित राय मर्डर केस(2007 ) का जिक्र छेड़ते हुए योगी ने कहा, आजमगढ़ हम लोगों के कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आप याद कीजिए 2007 में यही आजमगढ़ में मुझ पर हमला हुआ था. उस समय जुबली नैशनल कॉलेज में अजीत राय की इसलिए हत्या हो गयी, क्योंकि वह ABVP का कार्यकर्ता था. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-accuses-facebook-of-supporting-bjp-writes-letter-to-mark-zuckerberg-says-you-are-not-stopping-fake-news-and-inflammatory-content/">कांग्रेसने फेसबुक पर भाजपा के समर्थन का आरोप लगाया, मार्क जुकरबर्ग को लिखा पत्र, कहा, आप फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट रोक नहीं रहे
वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए
उसने कहा था कि वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए. कहा कि कॉलेज में ही प्रिसिंपल कार्यालय के पास उसकी हत्या हुई थी. एक महीने तक FIR तक दर्ज नहीं की गयी. आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, पहले आजमगढ़ में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का राज चलता था, सबको न्याय नहीं मिलता था. आज योगी जी ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर पूर्ण विराम लगाने का काम किया है. इसे भी पढ़ें : BSF">https://lagatar.in/bsf-said-to-deal-with-the-increased-threat-of-drones-the-range-has-been-increased-to-50-km/">BSFने कहा, ड्रोन के बढ़े खतरे से निपटने के लिए दायरा 50 किमी किया गया, पंजाब पुलिस के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं
Leave a Comment