Ranchi: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) झारखंड राज्य परिषद की बैठक हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सूरजपत सिंह ने की, जबकि संचालन अजय कुमार सिंह ने किया. बैठक में ये लिए गए निर्णय - राज्य सम्मेलन: 24 से 26 अगस्त तक रांची में तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 24 अगस्त को एक विशाल आम सभा का आयोजन होगा - आम हड़ताल का समर्थन: 9 जुलाई को श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत आम हड़ताल के समर्थन में पूरे झारखंड में दो घंटे का चक्का जाम किया जाएगा. - सदस्यता अभियान: जून में ब्रांच से लेकर अंचल और जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, साथ ही राज्य में मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. - जनसंगठन: पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जनसंगठन का निर्माण और जन संगठनों के सम्मेलन के माध्यम से समर्थन जुटाया जाएगा इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा - प्रतिमा स्थापना: राज्य सरकार से झारखंड विधानसभा परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है - केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध: केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी इसे भी पढ़े-रांची">https://lagatar.in/chargesheet-filed-against-10-people-including-jatin-sahay-ca-valuer-in-bank-scam/">रांची
के नामकुम में ESIC मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
CPI की बैठक में हुई आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा, 24-26 अगस्त तक होगा राज्य सम्मेलन

Leave a Comment