10 युवक मालवाहक ऑटो पर सवार होकर कांवरिया सेवा शिविर से लौट रहे थे घर
Bokaro : चास थाना के पीछे बूढ़ा बाबा मंदिर मोड़ पर 14 अगस्त की सुबह युवकों से भरा मालवाहक ऑटो बिजली के झूलते तार के संपर्क में आ गया, जिससे एक युवक रोनित कुमार बाउरी (18) की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी झुलस गए. घायल विजय कांदू (17) और लक्ष्मण बाउरी (18) को आनन-फानन में बीजीएच ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण बाउरी का इलाज आईसीयू में चल रहा है. जबकि मामूली रूप से जख्मी विजय कांदू माैका पाकर अस्पताल से भाग निकला
घटना सुबह करीब 6.30 बजे की है. ऑटो पर करीब 10 लोग सवार थे. सभी पिंड्राजोरा के बेड़ानी मोड़ पर लगे चिड़का बाबा कांवरिया सेवा शिविर में सेवा देकर अपने घर चास के बड़कुल्ही लौट रहे थे. घर से करीब 500 मीटर पहले ही ऑटो का ऊपरी हिस्सा 11 हजार वोल्ट के झूलते हुए बिजली तार से सट गया. जिससे करंट पूरे ऑटो में दौड़ गई. बिजली का झटका महसूस होते ही ऑटो पर सवार 7 युवक कूद गए, जबकि तीन उसी में फंसकर झुलस गए. तभी बिजली ट्रिप कर गई. आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को चास के निजी अस्पताल में ले गए, जहां से सभी को बीजीएच भेजा गया. बीजीएच में पहुंचते ही डॉक्टरों ने रोनित को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो युवकों का इलाज शुरू कर दिया.
ऑटो के हूड का ऊपरी हिस्सा तार के संपर्क में आया
ऑटो से कूदने वाले शंभू दास, सुखदेव दास, बाबू कान्दू, उपेन बाउरी, साजन डे, विक्की रजवार सहित अन्य युवक बच गए. उन्होंने ने बताया कि सभी युवक कांवरियों की सेवा कर बेड़ानी मोड़ से लौट रहे थे. इनमें से कुछ ऑटो के डाला में और कुछ हुड पर बैठे हुए थे. रास्ते में मंदिर मोड़ के पास हूड का ऊपरी हिस्सा झूलते हुए 11 हज़ार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे यह हादसा हुआ.
तीन सदस्यीय टीम करेगी घटना की जांच
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राय ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को झूलते तार के बारे में पहले ही सूचना दी गई थी. स्थानीय लोगों ने विभाग के सडीओ से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन तार को दुरुस्त नहीं किया गया और यह हादसा हो गया.
मृतक के परिजनों व घायलों को विभाग से दिलाएंगे मुआवजा : विधायक
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने बीजीएच पहुंचकर घायलों ओर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. कहा कि विभाग के अधिकारियों से मिलकर मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा और घायलों के इलाज का खर्च दिलाएंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जोड़ापोखर में कोयला चोर गिरोहों में वर्चस्व की लड़ाई, गोली मारकर एक की हत्या
Leave a Reply