Search

उपेंद्र कुशवाहा का दावा- NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा, नीतीश को बताया पीएम मटेरियल

Patna : बिहार में सियासी हलचल के बीच उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान आया है. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार के एनडीए सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. भविष्य में क्या होगा. यह कहना मुश्किल है. उपेंद्र कुशवाहा ने यह बाते तब कही हैं जब बिहार में चर्चा जोरो पर है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए से अलग हो कर आरजेडी के साथ जा सकते है. पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bear-attacked-four-people-the-injured-are-undergoing-treatment/">चाईबासा

: भालू ने चार लोगों पर किया हमला, घायलों का चल रहा इलाज
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-will-support-nitish-kumar-without-any-condition-today-is-an-important-day-for-the-politics-of-bihar/">कांग्रेस

बिना किसी शर्त के नीतीश कुमार को देगी समर्थन, बिहार की सियायत के लिए आज का दिन अहम

जदयू और आरजेडी ने बुलाई बैठक 

ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकते है. जिसको लेकर आज यानी मंगलवार को जेडीयू, आरजेडी ने बैठक भी बुलाई है. जिसमें सभी विधायकों और सांसदों को शामिल होने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-police-uncovered-the-theft-incident-arrested-two-criminals/">बेरमो

: पुलिस ने चोरी की घटना का किया उद्भेदन, दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

नीतीश कुमार में पीएम बनने की सभी खूबियां

वहीं उपेंद्र कुशवाहा से जब मीडिया ने पूछा कि ये गठबंधन कब तक चलेगा. तो उन्होंने कहा कि हम भविष्यकर्ता नहीं हैं. वर्तमान में हमारा गठबंधन है. अभी सब कुछ ठीक चल रहा है. जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सभी खूबियां हैं.भले ही उपेंद्र कुशवाहा कह रहे है कि सब कुछ ठीक चल रहा है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक जेडीयू और आरजेडी के बीच एक बार फिर खिचड़ी पक रही है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ कुछ बोल नहीं रही हैं. वहीं कहा जा रहा है कि सावन खत्म होने से पहले नीतीश कुमार गठबंधन परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-09-aug-cwg-conclusion-india-fourth-place-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।09अगस्त।।CWG समापन: भारत को चौथा स्थान।।आदिवासी महोत्सव में आएंगे भूपेश बघेल।।रिम्स: सिरिंज भी नदारद।।4 दिन पहले ही संसद स्थगित।।चीन के सान्या में कोरोना विस्फोट।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

नीतीश ने 2014 में भी छोड़ा था बीजेपी का साथ 

बता दें कि नीतीश कुमार ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे. जिसके बाद 2015 में वो बिहार में आरजेडी के साथ सरकार बनाये थे. लेकिन सरकार बनने के 2 साल बाद ही वे वापस बीजेपी के साथ आ गये. और साथ ही 2020 विधानसभा चुनाव लड़कर सरकार बनाया. अब एक बार फिर कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. इसे भी पढ़ें - पल्स">https://lagatar.in/ed-questioned-the-builder-in-connection-with-pulse-hospital/">पल्स

हॉस्पिटल से जुड़े मामले में बिल्डर से ED ने की पूछताछ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp