के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा जदयू">https://lagatar.in/mamta-performs-road-show-in-kolkata-on-wheel-chair-on-nandigram-day-pays-tribute-to-those-who-lost-their-lives/37373/">जदयू
में शामिल हो गए. सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में आरएलएसपी - RLSP का जदयू में विलय हो गया. जदयू के कार्यालय में हुआ सारा कार्यक्रम. नीतीश कुमार ने पहले गुलदस्ता देकर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया. इसके बाद पार्टी का पट्टा उपेंद्र के कंधे पर रखा. फिर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. उपेंद्र कुशवाहा नौ साल बाद फिर से नीतीश के साथ हो गए. इसे भी पढ़ें : गैस-डीजल-पेट्रोल">https://lagatar.in/rahuls-tweet-on-gas-diesel-petrol-being-expensive-pms-only-qaida-friends-benefit-by-blowing-the-country/37340/">गैस-डीजल-पेट्रोल
महंगे होने पर राहुल का ट्वीट,पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, बिना शर्त नीतीश के साथ आया हूं
विलय के बाद कुशवाहा ने कहा कि बिना शर्त नीतीश के साथ आया हूं, किसी तरह का लालच नहीं है. उनके हर निर्णय में साथ दूंगा. हम लोग पहले भी साथ थे, फिर एक साथ आ गए हैं. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि RLSP के विलय से बहुत खुशी हुई है. सब लोग मिलकर काम करेंगे.
RLSP के कई नेता आरजेडी में भी गए
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के विलय की चर्चा काफी समय से बिहार की राजनीतिक गलियारे में चल रही थी. यह आखिरकार हो ही गया. उधर, पार्टी के महासचिव विनय कुशवाहा ने 40 सदस्यों के साथ आरएलएसपी छोड़ दी है. जदयू में विलय करने के पहले ही RLSP के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, महासचिव निर्मल कुशवाहा सहित 35 नेता आरजेडी में शामिल हो गये. इन नेताओं ने आरजेडी दफ्तर में तेजस्वी यादव के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.उपेंद्र कुशवाहा को सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी भी तय
सूत्रों के अनुसार जदयू में RLSP के विलय की सारी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. उपेंद्र कुशवाहा को सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलनी भी तय मानी जा रही है. जदयू में आरएलएसपी के विलय को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू सुप्रीमो आरसीपी सिंह समेत जदयू के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा जदयू कार्यालय में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे. सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में वे जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके जदयू में शामिल होने के साथ ही पार्टी का भी जदयू में विलय हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-subramanian-swamy-referring-to-quad-conference-prepared-for-war-on-chinese-infiltration/37311/">भाजपासांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा
Leave a Comment