Patna: जदयू नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल खड़े करते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपने ट्वीट में जजों की नियुक्ति में कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल उठाते हुए, इसे बंद करने की मांग की है. आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा केंद्र सरकार में मंत्री रहने के दौरान भी इस व्यवस्था के खिलाफ कड़े बयाने दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- कोविड">https://lagatar.in/black-fungus-became-a-problem-after-kovid-11-patients-had-to-have-their-eyes-removed-in-2-hospitals-of-patna/84617/">कोविड
के बाद ब्लैक फंगस बनी समस्या, पटना के 2 अस्पतालों में 11 मरीजों की निकालनी पड़ी आंख
‘लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है कॉलेजियम सिस्टम’
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, कॉलेजियम सिस्टम लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. स्वतंत्रता के 74 साल बाद भी इसका लागू रहना समझ से परे है. जजों के चयन के लिए विज्ञापन, आवेदन व परीक्षा की प्रकिया अपनाई जानी चाहिए. अपने ट्वीट में कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुलाम भारत के इस परंपरा को समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के दरवाजे सभी के लिए खोलने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि वर्तमान व्यवस्था में जजों के परिवार के लोग बिना खुली प्रतियोगिता परीक्षा के जज बनते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- खास">https://lagatar.in/lalus-74th-birthday-will-be-special-know-what-is-the-preparation-of-rjd/84540/">खास
होगा लालू का 74वां जन्मदिन, जानें क्या है RJD की तैयारी
कॉलेजियम सिस्टम के खिलाफ पहले भी दिया है बयान
यह पहला मौका नहीं है, जब कुशवाहा ने ऐसी मांग रखी है. केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में मंत्री रहने के दौरान जून 2018 में भी उन्होंने कॉलेजियम सिस्टम पर सवाल खड़ा किया था. पटना में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने इसे न्यायपालिका पर धब्बा और लोकतंत्र के खिलाफ बताया था. छह जून 2018 के समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार कुशवाहा ने न्यायपालिका में एक जज द्वारा दूसरे जज की नियुक्ति को अपना उत्तराधिकारी चुनना बताया था. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा था कि लोग आरक्षण का विरोध मेरिट को नजरअंदाज किए जाने की बात कहकर करते हैं, लेकिन वे समझते हैं कि कॉलेजियम व्यवस्था मेरिट को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा था कि जब एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, मछुआरे का बेटा राष्ट्रपति बन सकता है, लेकिन क्या एक नौकरानी का बच्चा जज बन सकता है ?
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-8-jun-6th-who-is-responsible-for-jpsc-controversy-unique-id-will-be-rein-what-will-be-result-j-tet/84705/">शाम
की न्यूज डायरी।08 जून।6th JPSC विवाद का कौन है जिम्मेवार। यूनिक आईडी से लगेगी लगाम।क्या होगा J-TET का अंजाम।कोरोना काल में फिसड्डी नेता। रिवर व्यू माफिया अंडरग्राउंड। बिहार में लॉकडाउन खत्म।झारखंड व बिहार के साथ कई वीडियो।
न्यायिक आयोग के गठन पर दिया था बल
इसके पहले जनवरी 2018 में उपेंद्र कुशवाहा ने न्यायपालिका में परिवारवाद की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि न्यायपालिका में दलित, पिछड़ा और महिलाओं की भागीदारी नगण्य है. उन्होंने न्यायपालिका में चयन प्रक्रिया भारतीय प्रशासनिक सेवा की तरह होने की बात कही थी. साथ ही न्यायिक आयोग के गठन पर बल दिया था.
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी:">https://lagatar.in/good-news-lockdown-ends-in-bihar-night-curfew-continues/84410/">खुशखबरी:
बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी
[wpse_comments_template]