alt="" width="600" height="400" /> गूगल पे से पेमेंट करने पर Something Went Wrong, Try Again Later आ रहा है. वहीं पेटीएम से पेंमेंट करने पर लिखा आ रहा है कि हम कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इस समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है. कृपया कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें. अगर हो सके तो पेटीएम आईडी में एरर का स्क्रीनशॉट भेज दें . UPI की सर्विस ठप होने के बाद कई यूजर्स ने X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट और शिकायतें कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी पेमेंट ऐप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. https://twitter.com/RohitPrasa41090/status/1910949341365182694
बता दें कि यूपीआई (Unified Payments Interface) भारत का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसे NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने विकसित किया है. इसकी मदद से यूजर्स तुरंत एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी 24x7 और बिना किसी कैश या कार्ड के.
Leave a Comment