Dehradun : बारिश से प्रभावित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स ने टिहरी टाइटंस को नौ विकेट से हराकर फाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखा.
देहरादून वॉरियर्स ने 15 ओवर में मिले 143 रनों के लक्ष्य को ओपनर संस्कार रावत के शानदार शतक (116 रन) की मदद से दो ओवर शेष रहते ही आसानी से हासिल कर लिया.
बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ, जिसके चलते मुकाबले को 15-15 ओवर का कर दिया गया था. फाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' की स्थिति वाला था. इस जीत के साथ देहरादून वॉरियर्स की उम्मीदें बरकरार हैं, जबकि टिहरी टाइटन्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टिहरी टाइटन्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 142/7 का स्कोर बनाया. ईशान जगूड़ी ने 10 गेंदों में 23 रन बनाकर तेज शुरुआत दी. हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरे.
मध्यक्रम में, भानु प्रताप सिंह ने एक छोर संभाले रखा और सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के शामिल थे. कप्तान विजय शर्मा ने भी 21 रनों का अहम योगदान दिया. देहरादून वॉरियर्स की ओर से मयंक मिश्रा, रक्षित रोही, और युवराज चौधरी ने दो-दो विकेट लिए.
जवाब में, देहरादून वॉरियर्स ने ऐतिहासिक अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया, जिसका श्रेय पूरी तरह से ओपनर संस्कार रावत को जाता है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 116 रन की नाबाद मैच-जिताऊ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
युवराज चौधरी (15 रन) के आउट होने के बाद, आंजनेय सूर्यवंशी (नाबाद 13) ने रावत का बखूबी साथ दिया. वॉरियर्स ने सिर्फ 13 ओवर में 146/1 रन बनाकर नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की. संस्कार रावत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Leave a Comment