Search

तमाड़ में उपमुखिया का अधजला शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

बारेडीह श्मशान घाट पास मिली लाश

Ranchi: तमाड़ थाना क्षेत्र के बारेडीह श्मशान घाट के पास तमाड़ पुलिस ने एक जला हुआ शव बरामद किया. शव की पहचान बारेडीह गांव के अनिल साहू (43 वर्ष) के रूप में हुई है. वह उलीलोहर पंचायत के उपमुखिया थे. इस संबंध में मृतक की पत्नी रजनी देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम अनिल साहू खाना खाकर घर से निकले थे. देर रात तक घर वापस नही आने पर परिजनों ने रात से ही खोजबीन शुरू कर दी थी. लेकिन कुछ पता नही चला.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

कहा कि शनिवार को किसी ने अनिल के शव को श्मशान घाट के पास एक खेत में जली हुई अवस्था में देखा. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि पिछले  चार सप्ताह से मृतक अनिल साहू काफी तनाव में थे. वे दिन-रात शराब का सेवन करते थे.

इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. घटना की हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में है. परिजनों ने भी किसी तरह की कोई आशंका जाहिर नहीं की है. इसलिए पुलिस को भी हत्या की गुत्थी सुलझाने में समय लग रहा है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp