Patna: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे. बीजेपी ने सदन में 12 साल के तुषार की अपहरण के बाद हत्या का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पार्टी के 10 विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. विजय सिन्हा ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचाने में लगी है, इसलिए सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए.
तुषार के परिजनों को मिले 50 लाख- पूर्व डिप्टी सीएम
पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि राज्य में हालात काफी खराब हैं. अपराध-भ्रष्टाचार के साथ-साथ सरकार शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहटा में जिस तरीके से तुषार की हत्या हुई है, यह पुलिस की नाकामी है. हम उनके परिजन को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग करते हैं.
वहीं विधानसभा के बाहर भी बीजेपी के विधायकों ने प्रदर्शन किया. फसल की बर्बादी के मुआवजे के साथ-साथ अपराध, भ्रष्टाचार और शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर सरकार को घेरा. पार्टी का कहना है कि सरकार हर मांग पर मूकदर्शक बनी हुई है. विधायकों का कहना है कि सरकार शिक्षक नियुक्ति नहीं कर रही है. किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है, उस पर आज तक मुआवजे की घोषणा नहीं हुई है. राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : हरिनाम संकीर्तन से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है : घोष