New Delhi : भारत पर अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने आज शुक्रवार को संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मांग की कि मंत्री आकर अमेरिका द्वारा लगाये गये टैरिफ पर बयान दें. आरोप लगाया कि कल विपक्ष के नेता ने संसद में इस मुद्दे को उठाया लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. इसविए आज हम इसका विरोध कर रहे हैं.
अमेरिका के टैरिफ मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर सरकार से उनके रुख को स्पष्ट करने की मांग कर रही है, क्योंकि कई रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अमेरिका विभिन्न टैरिफ पर आपत्ति जता रहा है.
#WATCH | Delhi | Union Parliamentary Affairs and Minority Affairs minister Kiren Rijiju says, “Sonia Gandhi is a senior leader; I don’t want to comment on her. Yesterday, during the parliamentary party meeting of Congress, a statement was released that the Bill (the Waqf… pic.twitter.com/xgDSom0nks
— ANI (@ANI) April 4, 2025
Parliament Budget Session: Lok sabha adjourned sine die pic.twitter.com/BKyS67wW14
— ANI (@ANI) April 4, 2025
#WATCH | Opposition MPs hold protest over the issue of US tariffs on India, in front of Makar Dwar of the Parliament pic.twitter.com/OhpfeCIVxa
— ANI (@ANI) April 4, 2025
#WATCH | Delhi | On the Opposition’s protest on US ‘reciprocal’ tariffs issue, Congress MP Shashi Tharoor says, “The Congress party is demanding clarity from the government on their stand on this issue because many reports are stating that the US is objecting to various… pic.twitter.com/zU3BL66lKG
— ANI (@ANI) April 4, 2025
सोनिया गांधी की टिप्पणी पर उनसे माफी की मांग
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर उनसे माफी की मांग करते हुए आज शुक्रवार को लोकसभा में हो हल्ला मचाया. उधर विपक्षी सदस्यों ने अमेरिका के जवाबी शुल्क (टैरिफ) को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, इस कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के पांच मिनट के अंदर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
बता दें कि सोनिया गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार ने जबरदस्ती वक्फ (संशोधन) बिल को पास कर दिया. बाद में जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया.
किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने मुझसे कहा था कि जवाब छोटा रखिएगा, इस वजह से मैंने जवाब छोटा रखा. सोनिया गांधी का नाम लिये बिना कहा, अब विपक्षी नेता कह रहे हैं कि सरकार चर्चा से भाग गया. कोई जवाब नहीं दिया और जबरदस्ती बिल को पास कर दिया गया. इसी मुद्दे पर सोनिया से माफी की मांग की जा रही है.
हंगामा जारी रहने के बीच स्पीकर ने लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां 12-13 घंटे चर्चा हुई और उसके बाद बिल(वक्फ) पास हुआ. इस पर हंगाम संसदीय और लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पास, कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट जायेगी