
सड़क हादसे के विरोध में दूसरे दिन भी हंगामा, लोगों ने की सड़क जाम

Jamshedpur: कदमा के मरीन ड्राइव क्षेत्र के घोड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना को लेकर शुक्रवार को भी स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर और ईंट-पत्थर को सड़क पर बिखेर कर सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन किया. जाम की वजह से मरीन ड्राइव पर यातायात प्रभावित हो गया. मामले की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. लोगों का कहना था कि दुर्घटना में घायल बच्चे आनंद देवगम को इलाज के लिए वेल्लोर भेजा जाए और पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. साथ ही जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसे जब्त कर उसके ड्राइवर और मालिक पर कार्रवाई की जाए. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/incab-industry-of-jamshedpur-will-be-revived-chief-secretary-held-a-meeting-on-the-initiative-of-saryu-rai/91438/">जमशेदपुर
इसे भी पढ़ें - JAS">https://lagatar.in/three-jas-officers-transferred-pankaj-kumar-saw-becomes-pakur-sdo/91408/">JAS
Leave a Comment