Search

धनबाद में सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

लोदना कोलियरी में पदस्थापित था मृतक

Dhanbad: धनबाद के जगजीवन नगर स्थित BCCL के सेंट्रल हॉस्पिटल में सोमवार को मरीज की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और CISF के जवानों ने अस्पताल में मोर्चा संभाला. पीड़ित परिवार का आरोप है कि तबीयत खराब होने पर लोदना कोलियरी में पदस्थापित बीसीसीएलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इंजेक्शन लगाने के बाद मौत

कहा कि चिकित्सकों ने मरीजों को देखना जरूरी नहीं समझा. नर्स के भरोसे मरीज का इलाज हुआ. सोमवार की सुबह मरीज को खाना खिलाया और बात भी किया. लेकिन नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की मौत हो गई. इसके बाद वार्ड में ताला लगा दिया गया और परिजनों को बाहर कर दिया गया.

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. अस्पताल में देर रात भी एक मरीज की लापरवाही से मौत हुई थी. तब भी काफी हंगामा हुआ था. इसे लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन गंभीर नहीं है. अस्पताल प्रबंधन न तो मीडिया को कुछ बता रहा है और ना ही इलाज को लेकर परिजनों को कोई जानकारी दे रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp