Dhanbad : धनबाद स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की यात्री के साथ बदसलूकी पर सोमवार 21 मार्च को जमकर हंगामा हुआ. स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म एक पर जाने वाले मार्ग पर पुलिसकर्मी के साथ खड़े स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना जांच के लिए यात्रियों को रोक रहे थे. परिवार और बुजुर्ग माता-पिता के साथ प्लेटफार्म से बाहर निकल रहे यात्री को जानकारी नहीं थी. इस वजह से वह बाहर निकलने लगा. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने उसे प्लेटफार्म एक की ओर धकेल दिया. स्वास्थ विभाग के कर्मचारी के व्यवहार पर यात्री ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच तनतनी शुरू हो गई. इस पर दूसरे कर्मचारी भी उस के पक्ष में जुट गए और यात्रियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. यात्रियों से धक्का-मुक्की की वजह से कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और यात्री भागकर प्लेटफार्म से बाहर निकल गए. डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार सिंह से संपर्क साधने की कोशिश तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. बता दें कि धनबाद स्टेशन पर यात्रियों से बदसलूकी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले कई बार यात्रियों से बदसलूकी की शिकायत मिल चुकी है. जनवरी और फरवरी में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का यात्री से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था. स्वास्थ्य विभाग तक इसकी शिकायत भी पहुंची थी. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-chirkunda-jhariapadas-youth-missing-mother-pleaded-with-police/">निरसा
: चिरकुंडा झरियापाड़ा का युवक लापता, मां ने लगाई पुलिस से गुहार [wpse_comments_template]
धनबाद स्टेशन में यात्री से स्वास्थ्य कर्मी की बदसलूकी पर हंगामा

Leave a Comment