बीडीओ ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण
10 लाख किन्नर समाज के लोग अखिलेश के साथ
किन्नरों ने वाराणसी में पराडकर भवन में पीसी किया. किन्नर समाज की नेता सलमान ने कहा किन्नर समाज के लोग तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक बीजेपी की विदाई न हो जाये. नेता सलमान ने कहा 10 लाख किन्नर समाज के लोगअखिलेश के साथ है. हमारा समाज अखिलेश यादव के साथ है. बीजेपी के सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगा पायी. बीजेपी ने गरीबो से मूलभूत सुविधाएं छीन ली है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाईमें बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
बीजेपी की डबल इंजन सरकार में जनता परेशान हैं
किन्नर सलमान ने कहा कि आये दिन गैस की कीमत बढ़ रही है. खाद पदार्थो की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार में जनता परेशान हैं. यूपी में अपराधिक कार्रवाई धर्म देखकर किया जाता है. पुलिस फर्जी एनकाउंटर और फर्जी केस बना रही है. जनता बीजेपी को यूपी में नहीं आने देगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने यूपी में किन्नर बोर्ड का गठन किया था. जिसमें सोनम किन्नर उपाध्यक्ष है. सोनम ने इस दौरान कहा था कि अखिलेश यादव कभी भी सीएम नहीं बन पाएंगे. इसे भी पढ़ें -एयरटेल">https://lagatar.in/shock-to-airtel-users-taking-prepaid-plans-from-november-26-will-be-25-percent-costlier/">एयरटेलयूजर्स को झटका, 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स लेना 25 फीसदी होगा महंगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment