Search

यूपी के किन्नरों ने अखिलेश यादव को दिया समर्थन, कहा- 10 लाख किन्नर मिलकर बनायेंगे सीएम

UP : उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां काफी बढ़ गयी है. सभी पार्टियां मैदान में उतर आये है. 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर किन्नर समाज ने पीसी की. किन्नरों ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को अपना समर्थन देने का एलान किया है. इसे भी पढ़ें - गोमिया">https://lagatar.in/gomia-bdo-distributed-blankets-among-the-needy/">गोमिया

बीडीओ ने जरूरतमंदों में किया कंबल वितरण

10 लाख किन्नर समाज के लोग अखिलेश के साथ

किन्नरों ने वाराणसी में पराडकर भवन में पीसी किया. किन्नर समाज की नेता सलमान ने कहा किन्नर समाज के लोग तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक बीजेपी की विदाई न हो जाये. नेता सलमान ने कहा 10 लाख किन्नर समाज के लोगअखिलेश के साथ है. हमारा समाज अखिलेश यादव के साथ है.  बीजेपी के सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगा पायी. बीजेपी ने गरीबो से मूलभूत सुविधाएं छीन ली है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

बीजेपी की डबल इंजन सरकार में जनता परेशान हैं

किन्नर सलमान ने कहा कि आये दिन गैस की कीमत बढ़ रही है. खाद पदार्थो की कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर है. बीजेपी की डबल इंजन सरकार में जनता परेशान हैं. यूपी में अपराधिक कार्रवाई धर्म देखकर किया जाता है. पुलिस फर्जी एनकाउंटर और फर्जी केस बना रही है. जनता बीजेपी को यूपी में नहीं आने देगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने यूपी में किन्नर बोर्ड का गठन किया था. जिसमें सोनम किन्नर उपाध्यक्ष है. सोनम  ने इस दौरान कहा था कि अखिलेश यादव कभी भी सीएम नहीं बन पाएंगे. इसे भी पढ़ें -एयरटेल">https://lagatar.in/shock-to-airtel-users-taking-prepaid-plans-from-november-26-will-be-25-percent-costlier/">एयरटेल

यूजर्स को झटका, 26 नवंबर से प्रीपेड प्लान्स लेना 25 फीसदी होगा महंगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp