Search

UPSC CSE का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR-1 किया हासिल

NewDelhi :  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिये हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है. दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (विज्ञान स्नातक) किया है. वहीं हर्षिता गोयल ने दूसरी और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरी रैंक हासिल की है. इसके अलावा टॉप 10 में शाह मारगी चिराग, आकाश गर्ग, कोमल पुनिया, आयुषी बंसल, राज कृष्णा झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी शामिल हैं. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in">http://upsc.gov.in">upsc.gov.in

पर जाकर अपना रिजल्ट नाम और रोल नंबर के आधार पर देख सकते हैं. https://twitter.com/PTI_News/status/1914612068789137911

ऐसे चेक करें रिजल्ट स्टेप 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in">http://upsc.gov.in/">upsc.gov.in

 पर जायें. स्टेप 2 : वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा. स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4 : आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगा. स्टेप 5 : पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें. स्टेप 6 :  पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट आउट कारकर रख लें. हालांकि अभ्यर्थियों के अंक रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड होंगे. UPSC द्वारा जारी किये गये परिणाम मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) और साक्षात्कार (इंटरव्यू) में मिले अंकों के आधार पर तैयार किये गये हैं. मेंस एग्जाम का आयोजन सितंबर 2024 में हुआ था. इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक चला था, जिसमें कुल 2845 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जायेगी. चयनित 1,009 उम्मीदवारों में 335 सामान्य वर्ग, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं. जबकि 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अभी दस्तावेज सत्यापन के अधीन है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp