Ranchi : यूपीएससी पीटी की परीक्षा आज यानी रविवार को रांची में 56 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. यूपीएससी की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई और 11:30 बजे तक चली. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जो शाम के 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बाहर जमा करा लिये जा रहे हैं. कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन और विधि व्यवस्था देखने के लिए डीसी और एसएसपी द्वारा पुलिसबल और पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी को नियुक्त कया गया है. (पढ़ें, रांची : नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराने पर कांग्रेस नाराज, बिरसा चौक पर धरने पर बैठे नेता-कार्यकर्ता)
200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा में शामिल छात्र और उनके अभिभावक परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग कर सकते हैं. ऐसे में सदर एसडीओ ने धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : भारत, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन समेत 8 देशों की धरती हिली, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता
Leave a Reply