Ranchi: यूपीएससी द्वारा आरटीएस परीक्षा 23 मार्च को ली जाएगी. 22 मार्च को सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर रांची बंद का आह्वान किया गया है. सिरमटोली बचाओ मोर्चा इसका नेतृत्व कर रहा है. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. रविवार की सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी. रांची बंद के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में समस्याएं आ सकती हैं. निषेधाज्ञा के दौरान पांच या अधिक व्यक्तियों के एक जगह पर जमा होने, लाउडस्पीकर का प्रयोग, लाठी-डंडा या किसी प्रकार का हथियार साथ रखने पर रोक रहेगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-pm-modi-nishikant-and-smriti-iranis-certificates-should-be-made-public-champai-cheated-and-stabbed-me-in-the-back-irfan/">बजट
सत्रः PM मोदी, निशिकांत व स्मृति इरानी का सर्टिफिकेट करें सार्वजनिक, चंपाई ने धोखा दिया, पीठ पर वार कियाः इरफान
UPSC आरटीएस परीक्षार्थियों को हो सकती है परेशानी, 22 को रांची बंद का है आह्वान

Leave a Comment